जीमेल यूसर इस तरह रखें अपनी ब्राउसिंग को सेफ

मुंबई-ज्यादातर Gmail यूजर्स के पास एक से ज्यादा Account होते हैं, लेकिन समस्या तब आती है जब उन्हें एकसाथ ओपन करना होता है। क्योंकि Browser में एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट ओपन नहीं किए जा सकते। यदि आपको दूसरा जीमेल अकाउंट लॉगइन करना होता है तो पहले पहले वाले जीमेल अकाउंट को लॉगआउट करना होता है। लेकिन हम आपको बता रहे हैं एक शानदार तरीका जिससे आप एक ही ब्राउजर चाहे वो Chrome, मोजिला Firefox हो या Internet Explorer। इन सभी ब्राउजर्स में आप एक से अधिक जीमेल अकाउंट्स एकसाथ Log in कर उनका यूज कर सकते हैं। क्रोम ब्राउजर में ऐसे चलाएं एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट एक ही ब्राउजर पर दो जीमेल अकाउंट चलाने के लिए यूजर पहले क्रोम के मेन्यू बार को खोलें। इसके लिए ऊपर सर्च बार के दाईं ओर दिए गए तीन लाइनों के विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद New Incognito window पर जाएं। इस विंडो को खोलने के लिए Ctrl+Shift+N का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी विंडो पर एक निजी ब्राउजर की विंडो खुलकर सामने आ जाएगी। इस टैब में आप अपनी किसी भी जीमेल आईडी को लॉगइन कर सकते हैं। जीमेल के अलावा इसमें निजी ब्राउजिंग भी की जा सकती है। फायरफॉक्स ब्राउजर यूजर क्रोम के अलावा अगर आप फायरफॉक्स ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी दो जीमेल अकाउंट को लॉगइन किया जा सकता है। फायरफॉक्स में प्राइवेट विंडो खोलने के लिए उसके मेन्यू पर क्लिक करें। उसके बाद ‘न्यू प्राइवेट विंडो’ (New Private window) के विकल्प पर जाएं। इससे क्रोम की तरह प्राइवेट विंडो खुल जाएगी। इस विंडो को खोलने के लिए Ctrl+Shift+P का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस नए टैब में आप पुरानी जीमेल को लॉगआउट करे बगैर दूसरा अकाउंट लॉगइन कर सकते हैं। इंटरनेट एक्सप्लोरर इंटरनेट एक्सप्लोरर में भी निजी ब्राउजिंग का विकल्प है। इसमें निजी विंडो खोलने के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर की सेटिंग में जाएं। वहां सेफ्टी (Safety) पर क्लिक करें। इसमें InPrivate Browsing का विकल्प है उस पर क्लिक करके अपना दूसरा जीमेल अकाउंट खोला जा सकता है। क्यों जरूरी है निजी ब्राउजिंग? प्रत्येक यूजर को अक्सर अपनी प्राइवेसी की चिंता रहती है कि कहीं उसकी Internet Browsing History किसी दूसरे यूजर के हाथ न लग जाए। इससे बचने के लिए आप निजी ब्राउजिंग का विकल्प अपना सकते हैं। इसका फायदा यह है कि इसमें की गई ब्राउजिंग, ब्राउजर बंद होते ही डिलीट हो जाती है जो बाद मे खोलने पर नहीं दिखती है। सोर्स वेब

Share this story