अमिताभ ठाकुर बने सांसद!

अमिताभ ठाकुर बने सांसद!
लखनऊ -अमिताभ ठाकुर अब सांसद हो गए हैं यह जनता के लोग तो मन ही रहे हैं साथ ही सरकारी विभाग भी उन्हें मानने लगा है तभी तो दिल्ली में भेज गया उनके नाम से सांसद के नाम से भेज गया पत्र लखनऊ में पोस्टल विभाग ने सर्व किया ।हुआ यूँ कि प्रो० डॉ अमिताभ ठाकुर, मेम्बर ऑफ़ पार्लियामेंट, संसद भवन, नयी दिल्ली को प्रेषित एक रजिस्टर्ड पत्र के अपने पते पर प्राप्त होने पर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर पूरी तरह अचंभित हो गए. यह पत्र सैंथिया, जिला बीरभूम, पश्चिम बंगाल निवासी मानिक कुमार दत्ता द्वारा ऊपर लिखे पते पर भेजा गया था पर यह अंत में अमिताभ के पते पर सुपुर्द किया गया. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हासिल करने पर ज्ञात हुआ की यह पत्र 27 जनवरी 2016 को सैंथिया में पोस्ट किया गया था और नयी दिल्ली जीपीओ में 02 फ़रवरी को प्राप्त हुआ लेकिन यह 20 फ़रवरी तक उसी पोस्ट-ऑफिस में पड़ा रहा जिसके बाद इसे वापस कम्प्यूटरीकृत सोर्टिंग सेण्टर (सीआरसी) दिल्ली भेजा गया जिन्होंने अपने स्तर से लाल स्याही से यह पता लिखा जो आज 22 फ़रवरी को उन्हें प्राप्त हुआ है. अमिताभ ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया ने उन्हें भारतीय पोस्ट की कार्यप्रणाली के प्रति गहरा प्रभाव डाला है, जिससे हर पत्र को अपने गंतव्य तक पहुँचाने की उनकी भावना जाहिर होती है.

Share this story