बच्चे के मोह खिची हुई चली आई शिप्रा

बच्चे के मोह खिची हुई चली आई शिप्रा
नोएडा-आखिरकार शिप्रा मिल ही गयी और पुलिस ने जो दावे किये हैं उससे यह सामने आ रहा है की शिप्रा अपनी मर्जी से गई थी वह परेशान थी और बच्चे की याद ने उसे वापस घर की और रुख करने को मजबूर किया लेकिन अभी इन सभी एंगिल पर पुलिस जांच कर रही है । परिवार के खिलाफ नहीं होगी कार्यवाही मेरठ रेंज की डी आई जी लक्ष्मी सिंह ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान बताया कि चूँकि शिप्रा परेशान होकर गयी थी इसलिए उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी और साथ ही परिवार पर भी कोई कार्यवाही नहीं होगी । टीवी शो देखकर मिला था आइडिया डीआईजी ने खुलासा किया कि शिप्रा ने टीवी शो क्राइम पेट्रोल देखकर यह सारी साजिश रची थी. मेडिकल जांच के दौरान उसे किसी प्रकार की कोई चोट भी सामने नहीं आई है. गुड़गांव आ जाने के बाद बीती रात एक और डेढ़ बजे के बीच उसने अपने पति को फोन किया था. और बताया था कि वह गुड़गांव में कहां है. अब पुलिस शिप्रा के बयान की जांच कर रही है. पहले अपहरण का शक था पहले ये बात सामने आई थी कि शिप्रा ने खुद अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिप्रा जयपुर के पास एक आश्रम में जाकर रुकी थी. वह अपनी दुकान के विवाद और लोन को लेकर परेशान चल रही थी. इस साजिश में उसके भाई के शामिल होने का शक भी जताया जा रहा है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सात सेकेंड की पीसीआर कॉल भी इसी साजिश का हिस्सा थी. ताकि किसी को शक न हो. उधर, शिप्रा के ससुराल वालों का कहना है कि उन्होंने आईजी मेरठ से बात की थी. आईजी ने उन्हें बताया कि शिप्रा पूरी तरह सुरक्षित है. और फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आई थी. पुलिस अभी कर रही है वेरिफिकेशन शिप्रा द्वारा दिए गए बयानों का वेरिफिकेशन पुलिस द्वारा किया जा रहा है और उसके बाद कई और तथ्य सामने आ सकते है।

Share this story