गुजरात में हिन्दू कर रहे धर्म परिवर्तन

X
prabhu@321@201616 March 2016 6:30 PM GMT
गांधीनगर -देश की शर्मनाक तस्वीर पेश करने वाली खबर गुजरात से है गुजरात में 1838 लोगों ने अपना धर्म बदलने के लिए आवेदन किया है चौंकाने वाली खबर यह है कि धर्म परिवर्तन सबसे ज्यादा हिन्दू कर रहे हैं जिनका प्रतिशत 95 फीसदी है हैं। इस बात का खुलासा पिछले पांच सालों में सरकार को मिले 1,838 आवेदनों से हुआ है। इन आवेदनों में 1,735 हिंदू यानी 94.4 फीसदी लोग अपना धर्म बदलकर दूसरा धर्म अपनाना चाहते हैं।हिंदुओं के अलावा 57 मुस्लिम, 42 क्रिश्चियन और 4 पारसियों ने भी धर्म बदलने के लिए आवेदन दिया है। बता दें कि गुजरात में धर्म परिवर्तन निषेध कानून लागू है। इसके मुताबिक अगर जिला प्रशासन से मंजूरी मिलती है तो संबंधित व्यक्ति अपना धर्म बदल सकता है। हालांकि, राज्य सरकार ने अभी सिर्फ 878 लोगों को ही धर्म परिवर्तन की मंजूरी दी है।इधर, विश्व हिंदू परिषद के महासचिव रणछोड़ भारवाड़ ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन देश विरोधी काम है। ऐसे लोगों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि वे लोगों को भड़का कर या दबाव में लाकर उनका धर्म बदलवा देते हैं।
सवाल यह है कि आखिर वह कौन सी परिस्थितियां है जिनके वजह से लोग अपना धर्म परिवर्तन कर रहे हैं वह भी खास कर हिन्दू उनके अन्दर कौन सी ऐसी असुरक्षा की भावना घर कर गई है |
सौर्स टाइम्स ग्रुप
सवाल यह है कि आखिर वह कौन सी परिस्थितियां है जिनके वजह से लोग अपना धर्म परिवर्तन कर रहे हैं वह भी खास कर हिन्दू उनके अन्दर कौन सी ऐसी असुरक्षा की भावना घर कर गई है |
सौर्स टाइम्स ग्रुप
Next Story