फिर महगा हुआ डीजल पेट्रोल

फिर महगा हुआ डीजल पेट्रोल
नई दिल्ली- पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी गईं। पेट्रोल की कीमतों मे 2.19 रुपये और डीजल के दामों में 98 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। ये नई दरें सोमवार रात से लागू होंगी।इससे पहले मार्च में पेट्रोल की कीमतों में 3.07 और डीजल की कीमतों में 1.90 रुपये की बढ़ोतरी की थी। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का कीमतों में उतार-चढ़ाव के चलते ईधन के भावों कम-ज्याद हो रहे हैं।

पहले भी महगा किया गया था इससे पहले 29 फरवरी को पेट्रोल के दामों में कटौती की गई थी जबकि डीजल तब भी महंगा हुआ था। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रणमुक्‍त किया जा चुका है जिसका मतलब है कि अब ये बाजार की कीमतों पर निर्भर हैं। ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल कीमतों में तेजी के बाद ऑयल कंपनियों ने घरेलू मार्केट में कीमतें बढ़ाई हैं। 2016 में अब तक पेट्रोल की कीमतों में ये चौथी बढ़ोतरी है।
सौर्स वेब

Share this story