वीडियो शेयरिंग करें फेसबुक के नए फीचर से

नई दिल्ली -सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने सभी यूजर के लिए लाइव वीडियो शेयरिंग सेवा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इस फीचर के तहत लोग अपने फोन से फेसबुक पर टीवी की तरह लाइव वीडियो का प्रसारण कर सकेंगे। फेसबुक पर पहले यह फीचर सिर्फ हस्तियों के लिए उपलब्ध कराया गया था। अब इसे कोई भी फेसबुक यूजर इस्तेमाल कर सकेगा। फेसबुक की मोबाइल एप पर जहां पहले मैसेंजर का बटन दिखता था। अब वहां लाइव वीडियो का बटन दिखाई देगा। फेसबुक टीम ने अपने डाटा की स्टडी करने के बाद पाया कि लाइब ब्राडकास्ट वीडियो पर सामान्य वीडियो की अपेक्षा 10 गुना कमेंट आते हैं।
कैसे काम करेगा फीचर
फेसबुक के इस फीचर के तहत जैसे ही कोई व्यक्ति लाइव वीडियो के विकल्प पर क्लिक करेगा तो फोन का कैमरा खुल जाएगा। यहां पोस्ट के विकल्प पर क्लिक करते ही कैमरे के सामने का नजारा फेसबुक पर रियल टाइम में शेयर होने लगेगा। इस फीचर के तहत जब भी कोई आपका दोस्त लाइव वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देगा तो फोटो के साथ उसकी कमेंट भी रियल टाइम में देखी जा सकेगी। फिलहाल एंड्रायड और आईओएस पर कंपनी इस फीचर को जल्द ही अपडेट करेगी।
ट्विटर के पेरिस्कोप से मुकाबला
फेसबुक की लाइव वीडियो शेयरिंग का मुकाबला ट्विटर के लाइव वीडियो शेयरिंग एप पेरिस्कोप से होगा। फोन में यह एप खोलने के बाद कैमरे में जो भी दिखाई दे रहा है उसी समय वह ट्विटर प्रोफाइल पर भी देखा जा सकता है। इसकी खासियत यह है कि कोई भी यूजर प्रोफाइल पर लाइव स्ट्रीम होने वाली वीडियो को रियल टाइम में देख सकता है। इस एप से यह भी पता चल जाता है कि वीडियो को एक समय में कितने लोग देख रहे हैं। इस एप में भी ट्विटर यूजर को टैग भी किया जा सकता है। पेरिस्कोप की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह एप प्ले स्टोर से एक करोड़ से अधिक बार डाउनलोड हो चुकी है। यह आईओएस और एंड्रायड दोनों प्लेटफार्म पर है। पेरिस्कोप पर वीडियो देखने वाले लोग वीडियो स्ट्रीम कराने वाले यूजर को लाइव कमेंट भी भेज सकते हैं। इस एप में पुश नोटिफिकेशन का फीचर भी मौजूद है। इस फीचर के तहत अगर किसी यूजर के ट्विटर फालोवर्स इस एप का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें लाइव वीडियो प्रसारण के समय अपने आप नोटिफिकेशन चली जाएगी ताकि वे भी आपकी वीडियो को देख सकें।
यू-नाउ पर भी लाइव वीडियो शेयरिंग की सुविधा
यू नाउ एप भी लोगों को रियल टाइम में लाइव वीडियो शेयर करने की सुविधा देती है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इसकी साइट पर रजिस्टर करा सकते हैं। इस पर रजिस्टर कराने के बाद अपने फोन से सीधे वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। ये वीडियो यू नाउ की वेबसाइट पर लाइव देखी जा सकती हैं। इसकी लिंक को गूगल प्लस, फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइटों पर भी शेयर किया जा सकता है।यू नाउ में वीडियो शेयर करने की कई कैटेगरी दी गई हैं। न्यूज, म्यूजिक से लेकर मनोरंजन की कैटेगरी में अपनी वीडियो शेयर कर सकते हैं। इन कैटेगरी को ट्विटर के हैश टैग की तरह डिजाइन किया गया है। इन हैश टैग पर वीडियो पोस्ट की जा सकती हैं और वीडियो खोजने के लिए भी इन्हीं हैश टैग का इस्तेमाल किया जा सकता है।
साभार हिंदुस्तान

Share this story