झारखण्ड का हजारी बाग़ बना पहला शहर जहाँ क्यू आर कोड से पता होंगे गाड़ियों के सारे डिटेल

हजारीबाग-भारत का पहला शहर होगा झारखण्ड का हजारीबाग जंहा की गाडियो में लगेंगे क्यू आर कोड | बता दे की इ-सवारी नाम से चालू की जा रही मोबाइल एप्लीकेशन जिसके मदद से एक क्लिक में आपको वाहन के सारे डिटेल्स प्राप्त हो जायेंगे | इस एप से महिलाओ को भी सुरक्षा प्राप्त होगी अगर कोई महिला रात के समय ऑटो रिक्शा से सफ़र कर रही है तो उन्हें सिर्फ अपने फ़ोन के उस एप को ओपन करके रिक्शा में लगे क्यू आर कोड को स्कैन करना होगा उसके बाद रिक्शे के सारे डिटेल्स उन नंबरों पर मेसेज के द्वारा चले जायेंगे जो नंबर आप एप में डाले है | साथ ही साथ इस इ-सवारी एप से गाडियों की चोरी में भी लगाम लगेगी | इस क्यू आर कोड स्टीकर की कीमत 50 रुपय रखी गयी है जो शुल्क एप डेवलेपर को दिया जायेगा | फ़िलहाल यह स्टीकर रजिस्ट्रेशन के समय ही मिल जायेगा कुछ दिनों में इसके लिए आर.टी.ओ विभाग में अलग से इ-सवारी नाम से एक कार्यालय खोली जाएगी |
फलक शमीम

Share this story