रेलवे ने ही कर ली सेवा कर की चोरी !

रेलवे ने ही कर ली सेवा कर की चोरी !
नयी दिल्ली- भारतीय रेलवे अपनी कई सेवाओं पर 300 करोड़ रुपए के सेवा कर की चोरी के मामले में राजस्व विभाग के जांच के घेरे पर आ गया है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेलवे से कहा गया है कि वह अपने 16 मंडलों में होने वाली आय की जानकारी साझा करे। इसमें तत्काल, टिकट रद्द करवाने और बेड रोल के शुल्क से होने वाली आय को विशेष तौर पर बताया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राजस्व अधिकारियों ने रेलवे की ओर से भुगतान किये जाने वाले सेवा कर की जानकारी मांगी है। एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने गौर किया है कि रेलवे और इसके मंडल तत्काल शुल्कों, रद्द किये जाने पर लगने वाले शुल्क और बेड रोल शुल्क पर अपनी सेवाकर की देनदारी पूरी नहीं कर रहा। इस मामले में जांच की जा रही है और संबंधित जानकारी मांगी गई हैं।’ रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि जो भी सेवाकर लगाया जाता है, वह वित्त मंत्रालय की पहल पर लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि सेवाकर से जुड़े अन्य मुद्दों पर रेलवे प्रशासन और सेवा कर अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है। एक जिम्मेदार सरकारी विभाग होने के नाते हम सरकारी नियमों के पालन के प्रति प्रतिबद्ध हैं। यह है आरोप
राजस्व अधिकारियों ने कहा कि हालांकि रेलवे तत्काल, टिकट रद्द करने और बेड रोल पर शुल्क पर ग्राहकों से सेवाकर ले रहा है लेकिन यह विभाग में इसे जमा नहीं करा रहा। सूत्र ने दावा किया, ‘सेवाकर के भुगतान में कथित कमी है. मामले की जांच हो रही है. ऐसा आकलन है कि रेलवे द्वारा की गई सेवा कर की कथित चोरी 300 करोड़ रुपए की है।’कर्टसी ट्रिब्यून

Share this story