सी एम के प्रोजेक्ट युवाओं को रोजगार देने की मुहिम शुरू ,डी एम आशुतोष निरंजन ने नदारद रहने वाली कंपनी से माँगा स्पष्टीकरण

सी एम के प्रोजेक्ट युवाओं को रोजगार देने की मुहिम शुरू ,डी एम आशुतोष निरंजन ने नदारद रहने वाली कंपनी से माँगा स्पष्टीकरण
8857 लोगों को प्रशिक्षण के उपरान्त मिलेगा रोजगार जिलाधिकारी ने ग्रामीण अंचलों में भी प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के दिए निर्देश बैठक से अनुपस्थित दो प्रशिक्षण संस्थानों से स्पष्टीकरण तलब गोंडा-युवाओं को रोजगार देने के लिए और ट्रेनिग देने के लिए चलायी गयी कौशल विकास मिशन को अब जिले में पटरी लाने की कवायद शुरू हो गयी है इस योजना के सुस्त रहने सी एम के सपने भी धरासाई हो रहे थे जनपद में कौशल विकास मिशन के तहत शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण हेतु संचालित सभी प्रशिक्षण केन्द्र पन्द्रह दिन के भीतर प्रत्येक दशा में चालू कर दिए जाएं तथा ज्यादा से ज्यादा शिक्षित बेराजगार युवाओं को लक्ष्य के अनुरूप प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाय। यह निर्देश डी एम आशुतोष निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में कौशल विकास मिशन की समीक्षा करने के दौरान प्रशिक्षण संस्थानों को दिए हैं। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण हेतु नामित दो संस्थानों केलन्स साफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड व फ्रन्ट लाइन विजिनेस सोल्यूसन्स के किसी भी प्रतिनिधि के उपस्थित न रहने पर स्पष्टीकरण कर तलब किया है। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया कि संस्थान ग्रामीण अंचलों में अपने प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करें। समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि जनपद में संचालित दो सरकारी, प्रशिक्षण संस्थानों सहित कुल 11 प्रशिक्षण संस्थानों के जनपद में 16 सेन्टर संचालित किए जा रहे हैं। वर्ष 2015-16 में लक्ष्य 2170 के सापेक्ष 1623 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने संस्थान कें प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि इसके लिए विशेष प्रयास करें कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त कोई भी प्रशिक्षित युवा बेरोजगार न रहने पावे। इसके लिए उन्होने डिस्ट्रिेक्ट मैनेजर कौषल विकास मिशन प्रदीप मिश्र को निर्देश दिए कि रोजागर पाने वाले युवाओं की बाकायदा मानीटरिंग करें तथा उसकी रिपोर्ट प्रत्येक तीन माह पर कराते रहने के निर्देश के दिए हैं। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने मिशन सोच के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जल्द ही रोजगार सृजन कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश प्राप्त हुए है ंजिसके क्रम में शीघ्र ही जनपद में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होने यह भी बताया कि नए प्राप्त लक्ष्य 8857 के लिए जनपद के सभी ब्लाकों में प्रशिक्षण केन्द्र खोले जायें। इस अवसर पर डीपीएम प्रदीप मिश्र ने बताया कि रोजगार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवेदन करने करने वाले अभ्यर्थियों को अब आधार कार्ड हर हाल में उपलब्ध कराना होगा तभी उनका दाखिला प्रशिक्षण हेतु हो सकेगा। बैठक में डीपीएम प्रदीप मिश्र, डीपीएमयू, ओजवान फैड्रिक, प्रधानाचार्य आईटीआई गोण्डा, प्रधानाचार्य आईटीआई मनकापुर, एनआईसीटी के स्टेट हेड, टेक्नोहोराजन के सेन्टर हेड, आईएसएफएस के सेन्टर हेड, आईजीटीएस के प्रतिनिधि सहित अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share this story