नगरपालिका में भ्रस्ट्राचार पर कार्यवाही पर अधिवक्ता संघ ने किया डी एम गोंडा का आभार

नगरपालिका में भ्रस्ट्राचार पर कार्यवाही पर अधिवक्ता संघ ने किया डी एम गोंडा का आभार
गोंडा -गोण्डा शहर में नगरपालिका परिषद द्वारा कराये जा रहे कार्यो में ठेकेदारो द्वारा मनमाने ढंग से नालियो नालो और पटरियों पर किये जा रहे इंटर लाकिंग में ईटो के घटिया निर्माण और गड़बड़ियों की शिकायत अभी कुछ दिन पूर्व जिला प्रशासन से ---रवि प्रकाश पाण्डेय और पूर्व अध्यक्ष रवि चन्द्र त्रिपाठी ने अपने नेतृत्व में फौजदारी बार एसोसिएशन गोण्डा के पदाधिकारियो के साथ ज्ञापन देकर जिला प्रशासन को अवगत कराकर घटिया कार्यो की जाँच और गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारो के ऊपर कार्यवाही की मांग की थी ---जिसको जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लेकर कल डीएम आशुतोष निरंजन ने अपनी टीम लेकर गुड्डूमल चौराहे ,पटेल नगर में ईदगाह रोड विष्णुपुरी कालोनी का स्वयं निरीक्षण किया और इण्टरलाकिंग में घटिया ईटो का निर्माण पाये जाने पर कार्य कराने वाली फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के लिए नोटिस भेजने का आदेश दिया और इसके अलावा खराब ईटो को हटवाकर मानक के अनुसार कार्य कराने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिया और गड़बड़ियों पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने जिम्मेदार अधिकारियो को जेल भेजने की चेतावनी दी ---फौजदारी बार एसोसिएशन गोण्डा जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन जी के इस सराहनीय कदम का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है । नगर पालिका में नियुक्त है प्रशासक इस समय गोंडा की नगर पालिका का प्रशासन अधिकारीयों के हाथ में है अधिकारीयों की मिलीभगत से ठेकेदारों ने जम कर लूट खसोट मचा रखा था जिसकी शिकायत अधिवक्ता संघ ने डी एम गोंडा से की थी ।

Share this story