फेसबुक ने एंड्रॉयड फ़ोन के लिए नया फीचर ,हिंदी में टाइप करना होगा आसान

फेसबुक ने एंड्रॉयड फ़ोन के लिए नया फीचर ,हिंदी में टाइप करना होगा आसान
नई दिल्ली-अब फेसबुक पर हिंदी में भी टाइप आसन हो सकेगा और इसके लिए अलग से साफ्टवेयर इंस्टाल करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी फेसबुक में इंग्लिश के अलावा सब हिंदी में लिखना चाहते है और इसका ट्रेंड बड़ा भी है, इसी को देखते हुए फेसबुक ने अपने एंड्रॉयड ऐप के लिए नया लाइटवेट हिंदी एडिटर रिलीज किया है। ऐप की सेटिंग्स में इस फ़ीचर को ऑन कर देने के बाद आपको अपडेट और कमेंट टाइप करते वक्त रोमन कैरेक्टर को हिंदी स्क्रिप्ट में बदलने का विकल्प मिलेगा। ध्यान रहे कि यह अनुवाद नहीं होगा, बल्कि यह फ़ीचर आपके द्वारा रोमन में लिखे गए कैरेक्टर को देवनागरी स्क्रिप्ट में ट्रांसलिट्रेट करेगा। उदाहरण के तौर पर, lucknow इस फ़ीचर के इस्तेमाल के बाद 'लखनऊ ' बन जाएगा।
एंड्रॉयड के लिए जारी हुआ फीचर
एंड्रॉयड पर फेसबुक के वी73 वर्ज़न को इस फ़ीचर के साथ रिलीज किया गया है। इसमें ऐप के अंदर ही एक ऑनस्क्रीन कीबोर्ड मौजूद है। पोस्ट के दौरान बार पर नज़र आ रहे कीबोर्ड आइकन को टैप करके आप देवनागरी लिपि में आउटपुट हासिल कर पाएंगे। अगर आप ट्रांसलिट्रेशन के बाद मिलने वाले हिंदी कंटेंट से संतुष्ट नहीं है तो आप बायीं तरफ नज़र आ रहे कीबोर्ड आइकन पर टैप करके नए हिंदी शब्द जोड़ सकते हैं, या फिर दायीं तरफ नज़र आ रहे तीन डॉट पर टैप करके और शब्दों का विकल्प पा सकते हैं।इस फ़ीचर को लॉन्च करते हुए फेसबुक ने बताया, "जब यूज़र अंग्रेजी में शब्द टाइप करते हैं और उसके बदले में देवनागरी लिपि में शब्द का सुझाव देते हैं। यह फ़ीचर यूज़र द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे विकल्प को भी याद रखेगा। हमने अभी इस फ़ीचर को रोलआउट ही किया है। आने वाले दिनों में इसे और बेहतर बनाने की कोशिश जारी रहेगी।'' कंपनी ने नए हिंदी ट्रांसलिट्रेशन फ़ीचर को रिलीज करने की दो मुख्य वज़हें बताईं हैं। पहला, ज्यादातर स्मार्टफोन मल्टीलिंग्वल इनपुट फ़ीचर के साथ नहीं आते। दूसरा, एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़र अपने डिवाइस पर थर्ड-पार्टी हिंदी कीबोर्ड तो इंस्टॉल कर सकते हैं। लेकिन फेसबुक पर टाइप करने से उन्हें कीबोर्ड बदलना पड़ता है। यह परेशान करने वाला हो सकता है।

Share this story