सोशल मीडिया के जरिये डी एम ने की निगरानी 47 हज़ार मजदूरों को मिला काम

सोशल मीडिया के जरिये डी एम ने की निगरानी 47 हज़ार मजदूरों को मिला काम
गोंडा-काम करने का लगन और साथ में हुनर हो तो तस्वीर बदलते देर नहीं लगती जिस जिले में काम को मजदूर तरसते थे वही मई दिवस पर रिकार्ड तो एक साथ काम शुरू हुआ काम कि रूप रेखा पहले से ही रची जा चुकी थी और फिर वो दिन आया जब एक साथ 1054 ग्राम सभा में एक साथ जब काम शुरू हुआ तो मानो एक सपना जो साकार होने लगा । डीएम आशुतोष निरंजन ने अभिनव प्रयोग करते हुए मजदूर दिवस के अवसर पर जनपद के मजदूरों को नायाब तोहफा दिया और गोण्डा के इतिहास में पहली बार एक दिन में 47 हज़ार मजदूरों को रोजगार देकर ब्राण्ड गोण्डा की तरफ पहला कदम बढ़ा दिया है, इससे निश्चित ही जनपद गोण्डा की छवि बदलेगी और विकास भी होगा। डीएम ने एक मई मजदूर दिवस के अवसर पर बृहद कार्ययोजना बनाकर जनपद की सभी 1054 ग्राम पंचायतों में एक साथ निर्माण कार्यों का भी शुभारम्भ करायाा। स्वयं डीएम श्री निरंजन ने ग्राम पंचायत सोनापार के ग्राम बराराय, गौंसिहा व मुण्डेरवा कला में पुहंचकर निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया तथा मजदूरों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय सत्यापन भी किया। इस ऐतिहासिक कार्य की पटकथा डीएम श्री निरंजन ने कार्यभार ग्रहण करते ही लिखनी शुरू कर दी थी। 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक डीएम के निर्देश पर सभी 1054 ग्राम पंचायतों में खुली बैठकें आयोजित कर कार्य योजना पर मुहर पर लगी और मस्टर रोल जारी किया गया तथा यह आदेश दिए गए कि सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ निर्माण कार्य प्रारम्भ कराए जाऐगें एवं नरेगा के सभी मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा दिवसों के द्वारा लाभान्वित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्य में मनरेगा के तहत पहले दिन सैंतालीस हजार तथा इस अभियान में कुल ग्यारह लाख अड़तीस हजार मानव दिवसों का सृजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम दिन 92.64 लाख रूपए एवं पूरे अभियान में मनरेगा के तहत इक्कीस करोड़ रूपए के व्यय से एक हजार तीन सौ सत्तावन कार्यों को प्रारम्भ करा दिया गया है जो कि दो हफ्ते में पूर्ण भी करा लिया जाएगा। मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्यो में तालाब, नाली सफाई, समतलीकरण, मेड़बन्दी, कच्ची सड़क, सोख्ता, कम्पोस्ट गड्ढा, वृक्षारोपण की खुदाई का कार्य कराया जा रहा है तथा राज्य वित के द्वारा सत्रह करोड़ चैतीस लाख रूपए का कार्य जिसमें साढे़ चार लाख मानव दिवसों का सृजन होगा। इस पूरे अभियान मेें पन्द्रह लाख मानव दिवसों का सृजन किया जा रहा है। राज्य वित्त के तहत जनपद में 56 किलोमीटर खड़न्जा, 16 किलोमीटर इण्टरलाकिंग, 25 किलोमीटर नाली निर्माण, दस हैण्डपम्पों का उच्चीकरण, 9 कुओं की मरम्मत, 5 स्कूलों में शौचालय निर्माण, 7 कम्पोस्ट पिट का निर्माण, 3 वर्मी कम्पोस्ट, 445 नग सोखपिट, 12 पुलियों का निर्माण तथा 41 किलोमीटर पंचायत भवन की बाउण्ड्रीवाल के निर्माण का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। डीएम श्री निरंजन ने बताया कि सहालग खत्म होने के कारण और खेती का काम लगभग खत्म होने के कारण मजदूरों को रोजगार की आवश्यकता थी इसलिए मजदूर दिवस से अच्छा समय और हो ही नहीं सकता था। उन्होने कहा कि उनका लक्ष्य है कि जनपद के ज्यादा से मजदूरों को रोजगार दिलाया जा सके तथा अधिकतम स्थाई परिसम्पत्तियों का सृजन किया जा सके। डीएम ने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है, विकास का यह अभियान जनपद में अब अनवरत चलता रहेगा। मजदूर दिवस के अवसर पर कराए जा रहे कार्यों की मानीटरिंग के लिए डीएम ने प्रत्येक दस ग्रामपंचायत पर एक-एक नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर भ्रमणशाील रहते हुए व्हाट्सएप गु्रप तथा सोशल मीडिया पर स्थलीय फोटो भेजने के निर्देश दे रखे थे और स्वयं पूरे दिन कार्यों पर नजर बनाए रहे। अब पिछड़ेपन का दंश नहीं सहेगा गोंडा जिस तरह से गोंडा की पहचान बनी हुई है वो दिन दूर नहीं जब यह सूरत बदल भी सकती है।जरुरत केवल जनता को जागरूक होकर खुद भी मॉनिटर करने की और प्रशासन को उसे पहुचाने की है ।

Share this story