फर्जी वरिष्ठ नागरिक बनकर मत करना यात्रा वर्ना

फर्जी वरिष्ठ नागरिक बनकर मत करना यात्रा वर्ना
पटना-वरिष्ठ नागरिकों के कोटे में सेंध लगाकर उन्हें परेशान करने के लंबे समय से चल रहे खेले को रोकने के लिए रेलवे ने नया नियम बनाया है। वरिष्ठ नागरिक कोटे पर अवैध बुकिंग करा सफर करने पर यात्री को बेटिकट मानकर पूरा किराया व जुर्माना की वसूली की जाएगी। किराया व जुर्माना नहीं देने की स्थिति में जेल की हवा खानी पड़ेगी। पहले ऐसे यात्री पकड़े जाने पर किराया के अंतर का भुगतान कर छूट जाते थे। इस संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पत्र के आधार पर कार्रवाई आरंभ हो चुकी है। ये हैं वरिष्ठ नागरिक विदित हो कि 60 वर्ष या उससे ऊपर के पुरुषों तथा 58 साल या उससे ऊपर की महिलाओं को वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी मे रखते हुए सभी श्रेणियों में क्रमश: 40 व 50 फीसदी की रियायत दी जाती है। ऐसे चलता गोरखधंधा पूर्व मध्य रेल सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ नागरिक कोटे में टिकट बुक कराते समय पहचान पत्र की मांग नहीं की जा सकती है। इसका फायदा उठाकर कई लोग इस कोटे में टिकट लेकर सफर करते थे। पकड़े जाने पर वे किराया के अंतर का भुगतान कर छूट जाते थे। इस कारण अनेक वरिष्ठ नागरिक अपने कोटे से वंचित रह जाते थे। अब होगी कार्रवाई इस गोरखधंधे के संज्ञान में आने के बाद रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किया है कि ऐसे यात्रियों को बेटिकट मानते हुए कार्रवाई की जाए। उनसे पूरा किराया व नियमानुसार जुर्माना वसूला जाए। Courtesy jagran

Share this story