डी एम गोंडा ने किया जे टी ओ को मीटिंग से बाहर कहा टी डी एम से नीचे स्तर के अधिकारी से नहीं करूँगा बात

डी एम गोंडा ने किया जे टी ओ को मीटिंग से बाहर कहा टी डी एम से नीचे स्तर के अधिकारी से नहीं करूँगा बात
गोंडा-मैं इस मामले में टीडीएम के नीचे स्तर के अधिकारी से बात नहीं करूँगा. मजाक बना रक्खा है. उनको बोलिये खुद आवें, ई गवर्नेंस के जरिए जनसुनवाई के निस्तारण में बाधा बने बी एस एन एल के सर्वर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए बुलाई गयी बैठक में डी एम द्वारा टी डी एम को बुलाने पर जे टी ओ के आने पर डी एम् ने अपनी गहरी नाराजगी जताई और टी डी एम को पूरी पत्रावली के साथ बुलाया । जनपद में पिछले एक माह से खराब चल रही इन्टरनेट सेवा को लेकर डीएम ने बीएसएनएल के टीडीएम को बैठक में बुलाया था परन्तु टीडीएम स्वयं बैठक में न आकर जेटीओ को डीएम की मीटिंग में भेज दिया जिससे नाराज डीएम ने जेटीओ को मीटिंग से बाहर कर दिया तथा टीडीएम को पत्रावली के साथ तलब किया है।

Share this story