शिकायत मिली की दरोगा जी ने सही व्यवहार नहीं किया तो खैर नहीं

शिकायत मिली की दरोगा जी ने सही व्यवहार नहीं किया तो खैर नहीं
गोंडा -कानून व्यवस्था में सुधार अब डीएम आशुतोष निरंजन व एसपी प्रदीप कुमार यादव के निशाने पर है जिला पंचायत सभागार में अपराध की समीक्षा करते हुए डीएम व एसपी ने सभी एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्षों कड़े निर्देश दिए हैं कि जनपद के पशु माफियाओं, वन माफियाओं, अवैध शराब माफियाओं, जिला बदर अपराधियों, खाद्यान्न माफियाओं, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों सहित गम्भीर अपराधों में संलिप्त अपराधियों, दंगाइयों या अराजक तत्वों को सह देने वाले लोगों की सूची एक सप्ताह के भीतर हर हाल में उपलब्ध करा दें तथा ऐसे लोगों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर व एनएसए के तहत कार्यवाही कर पन्द्रह दिन के भीतर जेल भेजना सुनिश्चित करें। सुधर जाएँ थानाध्यक्ष एसपी प्रदीप यादव ने थानाध्यक्षों के ढुलमुल रवैये पर बैठक में ही कई थाना प्रभारियों की जमकर क्लास लेते हुए सुधर जाने की नसीहत दी है। उन्होने कहा कि थानावार साम्प्रदायिक लोगांे का चिन्हांकन कर लें और पिछले पंाच वर्षो के दौरान दुर्दान्त अपराधों एवं अपराधियों की हिस्ट्री ख्ंागालें और पता करें कि अपराधी कहां है और आज कल क्या कर रहा है। उन्होने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि सभी थानों के व्हाट्सएप गु्रप शुक्रवार शाम तक बन जायें और इसमें सम्बन्धित थाना क्षेत्रों के व्यापारी, नेता, विभिन्न संगठनों के लोग, सम्भ्रान्त व्यक्ति, ग्राम प्रधान व अन्य सक्रिय लोगों को ग्रुप में जोड़े और सोशल मीडिया के जरिए क्षेत्र की घटनाओं पर निगरानी रखें। उन्होने सभी थानाध्यक्षों को एक हफ्ते की मोहलत देते हुए निर्देश दिए हैं कि जनपद में पशु तस्कर, अवैध शराब, खाद्यान्न माफियाओं व सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे वाले बड़े अपराधियों की सूची तत्काल बना लें और प्रभावी कार्यवाही करना शुरू कर दें। सेटिंग गेटिंग की तो कड़ी होगी कार्यवाही कागजी कोरम पूरा कर खानापूर्ति और कहीं भी सेटिंग-गेटिंग या सुविधाशुल्क लेने या मांग करने की शिकायत मिली तो सम्बन्धित थानेदार को जितनी भी कड़ी सजा हो सकती है दी जाएगी। इसके अलावा एसपी ने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी भी थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग की घटना हुई तो सम्बन्धित एसओ को सीधे निलम्बित किया जाएगा। अवैध व नकली शराब के विरूद्ध अब तक प्रभावी कार्यवाही न करने पर डीएम ने बैठक में ही जिला आबकारी अधिकारी को जमकर फटकार लगाई और पन्द्रह दिन का समय देते हुए निर्देश दिए हैं कि यदि अवैध शराब और नकली शराब के विरूद्ध कार्यवाही नहीं दिखी तो वे उनके खिलाफ कार्यवाही कर देगें। अवैध कब्जों की समीक्षा करते हुए डीएम ने साफ निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में 122बी की कार्यवाही करने के बजाय सीधे गिरफ्तारी कर जेल भेजें और तत्काल पुलिस बल के साथ कब्जे खाली कराएं। थानों में फरियादयों से अच्छा व्यवहार न करने व उनकी समस्याएं न सुनने की कई शिकायतों का हवाला देते हुए डीएम व एसपी ने कहा कि अन्तिम चेतावनी है यदि कोई भी फरियादी यहां आकर यह शिकयत किया कि दरोगा जी ने भगा दिया तो खैर नहीं है। उन्होने कहा कि महिलाओं के साथ उत्पीड़न के मामलों में कोई सफाई नहीं सुनी जाएगी। इसलिए सभी थानाध्यक्ष गम्भीर हो जाएं और जनता को न्याय देने का काम करें। उन्होने आगाह करते हुए कहा कि सुविधाशुल्क लेने की शिकायतें आई और जांच में सही पाई गई तो भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सम्बन्धित दरोगा या कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेज जाएगा। उन्होने कहा कि पासपोर्ट के प्रकरण, वरासत के शस्त्र लाइसेन्स जैसे मामलों की रिपोर्टें हर हाल में एक सप्ताह के भीतर आ जानी चाहिए। इसके अलावा डीएम व एसपी ने जनपद के सभी थानों में कई वर्षों से जब्त लावारिस वाहनों को तत्काल मूल्यांकन कराकर नीलामी कराने के निर्देश एआरटीओ का दिए हैं।

Share this story