आई पी एल मैच तैयारी डी एम ने लिया बैठक कहा 2 किलोमीटर तक न हो गड़बड़ी

आई पी एल मैच तैयारी डी एम ने लिया बैठक कहा 2 किलोमीटर तक न हो गड़बड़ी
कानपुर- अगर स्टेडियम के आस पास 2 किलोमीटर के अंदर कोई भी गड़बड़ी पाई गई तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे यह कहना है डी एम कौशल राज शर्मा का यह तीखे तेवर उस समय देखने को मिले जब डी एम ने आई पी एल मैच की तैयारियों के बारे में बैठक की यह तेवर हो भी क्यों न एक तो मैच का प्रसारण भारत सहित कई देशों में हो रहा है और दूसरे मुख्यमंत्री को आने की संभावना है। ऐसे में डीएम ने गुरूवार को स्टेडियम में बैठक कर अधिकारियों को गड़बड़ी होने पर सजा भुगतने के लिए तैयार रहने की हिदायत दे डाली। ‘कहते है कि व्यक्ति शोहरत के लिए काम करता है या तो डर के चलते डी एम ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि स्टेडियम के दो किलोमीटर आस-पास क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पायी गई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बताते चलें कि ग्रीनपार्क में 19 व 21 मई को पहली बार दिन-रात के आईपीएल मैच होने जा रहें है। इन दोनो आईपीएल मैच के किसी भी दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आने की संभावना है। जिसको देखते हुए गुरूवार को डीएम ने स्टेडियम में लगभग सभी विभागों के अधिकारियों की क्लास लगाई। डीएम ने कहा कि स्टेडियम के आस-पास क्षेत्र के जितने भी हैंडपंप हो उन्हे तत्काल सही कराया जाय। सड़कों की स्ट्रीट लाइटें प्रतिदिन चेक की जाय। रात में बिजली बराबर रहनी चाहिए। टूटी हुई सड़कों को तत्काल सही कराया जाय व इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। बैठक में नगर निगम, केडीए, जल संस्थान, केस्को, जलकल, लोक निर्माण विभाग व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहें। पिछली गलतियों से लें सबक डीएम ने अधिकारियों से कहा कि पिछले अन्र्तराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में जो गड़बड़ियां सामने आई थी। उन पर विशेष तौर से ध्यान दिया जाय। बताते चलें कि भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच में अव्यवस्था के चलते दर्शक टिकट लेकर भी मैच नहीं देख सके थे। जिसकी शिकायत दर्शकों ने कोर्ट में की थी और आज भी विचाराधीन है। जिससे प्रशासन के कार्यों पर सवालियां निशान लग गया था।

Share this story