तड़प तड़प कर मर गई हजारों मछलियाँ

तड़प तड़प कर मर गई हजारों मछलियाँ
कानपुर -बिना पानी के तड़प तड़प कर जान देने की बात मछलियों के बारे में आपने सुना ही है लेकिन पानी भरपूर हो उसके बाद भी तालाब की मछलियाँ मर जाएँ तो ताज्जुब होना स्वाभाविक है । उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिधनू थानाक्षेत्र के एक मन्दिर के पास बना सैकड़ो साल पुराने तालाब में शुक्रवार की सुबह हजारों मछलियां मृत पाई गई हैं। कहीं रंजिश में तो नहीं मारी गई मछलियाँ इन मछलियों की मौत से जहां ग्रामीणों में गुस्सा देखा जा रहा है तो वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि मछुवारों द्वारा इस तालाब में मछली मारने से मना करने पर उन लोगों ने पानी में जहर मिलाया हैं, जिससे इन मछलियों की मौत हुई है।मामले की जानकारी पर आए प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर पानी के सैंपल को जांच के लिए भेजा है।बिधनू ब्लॉक के कठारा गांव स्थित देवी तलाब जो की तकरीबन 100 साल पुराना हैं।तलाब के पास स्थित प्राचीन दुर्गा मन्दिर होने के कारण इस तलाब का नाम देवी तालाब रखा गया था। ग्रामीणों की माने तो तलाब में मछलियां व जलीय जंतु काफी संख्या में है,लेकिन मां के स्थान पर तलाब होने की वजह से कोई भी इन जन्तुओं का शिकार नही करता है।कुछ लोगों से यह पता चला कि इस देवी के तालाब में बहुत सारी मछलियां हैं। उनको मारने के लिए पांच दिन पूर्व इस तालाब में दूसरे गांव से मछुवारे आये। तालाब में मछली मारने को लेकर ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीणों ने विरोध किया। इस पर सभी मछुवारे बिना मछली मारे तालाब से चले गये। आज सुबह जब गांव के लोग अपने जानवरों को पानी पिलाने के लिए देवी के तालाब के पास पहुंचे तो पानी में मृत मछलियों को देखकर ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गये। उन्होंने मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दी।तालाब में मरी हजारो मछलियों को देखकर गांववाले आक्रोशित हो गये और हंगामा शुरु कर दिया।बवाल की जानकारी पर एसीएम व बिधनू इंस्पेक्टर जीवाराम यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गये। ग्रामप्रधान ने बताया कि मछली मारने से मना करने पर मछुवारों ने तालाब में जहर मिलाया है। एसीएम ने आक्रोशितों को शांत कराया।उनका का कहना है कि मृत मछलियों को भूमिगत करवाते हुए तालाब के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है,रिपोर्ट आने पर ही सही जानकारी मिल सकेगी,फिलहाल पुलिस ग्राम प्रधान की तहरीर पर उन मछुवारों की तलाश कर रही है।  भरा गया था तलाब में पानी - ग्राम प्रधान ने बताया की बीते एक महीने पहले इस तलाब में पास ही के सरकारी ट्यूबवेल से पानी भरवाया गया था। गांव के अधिकतर लोग सुबह शाम अपने मवेशियों को इसी तलाब में पानी पिलाने के लिए लेकर इस देवी के तालाब  के पास आते है अवनीश

Share this story