डाक विभाग के सेवानिवृत्त होने वाले बुजुर्गों को मिलेगा ए टी एम का तोहफा

डाक विभाग के सेवानिवृत्त होने वाले बुजुर्गों को मिलेगा ए टी एम का तोहफा
लखनऊ -डाक विभाग में सबसे बड़ी समस्या पपैसों को निकालने को लेकर होती है खास कर के बुजुर्गों को होने वाली समद्याओं को देखते हुए डाक विभाग ने अपने यहाँ से रिटायर हो रहे कर्मचारियों को अब ए टी एम की सुविधा देने जा रहा है जिससे उन्हें डाक विभाग के चक्कर बार बार न लगाने पड़े अभी हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में गए डाक निदेशक ने यह जानकारी मीडिया को दी वाराणसी में डाक विभाग अपने सभी कर्मचारियों को एटीएम कार्ड मुहैया कराने जा रहा है। इस सुविधा का लाभ सेवानिवृत्त कर्मचारी को भी मिलेगा। इसके बाद अब सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वाराणसी में डाक विभाग के लगभग 6,000 से ज्यादा सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। विभाग ने इन सभी के खातों को एटीएम से लिंक कर दिया है। इस माह के अंत तक सभी को एटीएम कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। डाक विभाग लगा रहा है अपने ए टी एम वाराणसी आए डाक निदेशक के के यादव ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस सुविधा के बाद सेवानिवृत्त कर्मी एक दिन में अधिकतम 25 हजार रुपये निकाल सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह सुविधा डाक विभाग के सभी ग्राहकों के लिए भी लागू होगा और जल्द ही डाक विभाग के एटीएम से अन्य बैंकों के ग्राहक भी जुड़ जाएंगे तथा वे सभी डाक विभाग के एटीएम से राशि निकाल सकेंगे। वहीं डाक विभाग के एटीएम के इस्तेमाल का संदेश अलर्ट सभी ग्राहकों मिलने लगेगा तथा निकट भविष्य में राशि निकालने की अधिकतम सीमा भी बढ़ाई जा सकती है। सोर्स बी एस

Share this story