गुजरात लायंस की टीम पहुची कानपुर नाइट राइडर्स से भिड़ने को तैयार

गुजरात लायंस की टीम पहुची कानपुर नाइट राइडर्स से भिड़ने को तैयार
कानपुर-उत्तर प्रदेश के कानपुर में 19 व 21 को ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर सेमवार को गुजरात लायंस की टीम देरशाम शहर पहुंची।लैण्डमार्क होटल में खिलाड़ियों का कानपुर स्टाईल में स्वागत हुआ।खिलाड़ियों को तिलक व फूलों की माला पहनाकर उनकी जीत के लिए कामना की।लखनऊ अमौसी हवाई अड्डे तीन बजे पहुंची गुजरात लायंस टीम लग्जरी बस से तकरीबन छह बजे कानपुर के लैण्डमार्क होटल पहुंची। मीडिया से मुखतिब होते ही खिलाड़ियों ने बताया कि ग्रीनपार्क में पहले भी वह मैच खेल चुके हैं। पिच बल्लेबाजी के लिए माकूल है,अपने खेल से दर्शकों का खूब मनोरजंन करेगें।उन्होंने कनपुरियों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के खेल को समझते हैं और खिलाड़ियों का सम्मान करने में भी पीछे नहीं है।जैसा आवभगत कानपुर में मिला है वो अभी तक कहीं नहीं मिला हैं। यूपी टीम के कप्तान सुरेश रैना की अगुवाई में गुजरात लायंस मुम्बई इंण्डियन व कोलकता नाइट राईडर्स से भिड़ने को तैयार हैं। खिलाड़ियों की माने तो सुरेश रैना ग्रीनपार्क की पिच से भलिभांति वाकिफ हैं। उनका ये अनुभव अपनी टीम के लिए किफायती साबित होगा. अवनीश

Share this story