आई पी एल को लेकर बदला रहेगा कानपुर का रूट

आई पी एल को लेकर बदला रहेगा कानपुर का रूट
कानपुर-8 जनपद के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 19 व 21 मई को होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच को देखने आ रहे वीवीआईपी, वीआईपी सहित कई राजनेता आ रहे है।उनके शहर आगमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर यातायात विभाग ने तैयारियों पूरी कर ली है।सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए झांसी व हमीरपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है।एसपी ट्रैफिक सर्वानन्द यादव ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट मैच को देखते हुए झांसी से चलकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन कानपुर नगर की ओर न आकर माती मुख्यालय से बॉया अकबरपुर, रूरा, झींझक, रसूलाबाद, बिल्हौर, बांगरमऊ होते हुये लखनऊ को जायेगें।मैच के दृष्टिगत हमीरपुर से चलकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को नो-इन्ट्री थाना सजेती क्षेत्र में रात नौ के बजाए 01ः30 बजे तक रोका जाएगा। इसी तरह से झांसी से चलकर कानपुर की ओर आने वाले वाहन थाना सचेण्डी में निश्चित पार्किंग स्थान पर रात नौ से बजाए 01ः30 बजे तक रोका जायेगा। इसकी जिम्मेदारी कार्यवाही क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात निरीक्षक द्वारा संभाली जाएगी। घाटमपुर चौराहे से वाहनों को चौडगरा, फतेहपुर व भोगनीपुर, कानपुर देहात की तरफ जा सकते है, परन्तु कानपुर नगर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आयेगा। इसकी जिम्मेदारी कार्यवाही क्षेत्राधिकारी घाटमपुर/यातायात निरीक्षक को सौंपी गई है। रामादेवी चौराहे के ऊपर हाईवे पर दोनों लेन पर बैरियर व पर्याप्त पुलिस बल लगाकर लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को जायेगा। यहां पर कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक चकेरी/यातायात निरीक्षक की होगी। पुल के नीचे हरजेन्दर नगर के पास दोनों सर्विस लेन पर पर्याप्त बैरियर व पुलिस बल लगाकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जायेगा। एसपी ट्रैफिक के कहना है कि दोनों ही मैचों के दौरान यातायात व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अवनीश

Share this story