कानपुर की 22 एकड़ में फैली नर्वस झील हुई

कानपुर की 22 एकड़ में फैली नर्वस झील हुई
कानपुर-गर्मी में पानी की भीषण किल्लत के बीच कानपुर की नर्वल तहसील में 22 एकड़ झील ’लापता’ हो गई है। इस झील को माफियाओं ने पाट दिया है और अब यहां खेती की जा रही है। झील के नाम पर फिलहाल रहनस गांव में मकानों के पीछे एक छोटा सा तालाब बचा है। ग्रामीणों के अनुसार, अब तो यहां बारिश का पानी भी नहीं रुकता। जबकि एक वक्त में झील का फैलाव करीब चार किमी आगे गंगा तट तक था।इतिहास के पन्नों में दर्ज है झील 1909 के गजेटियर ऑफ कानपुर में अंग्रेज ऑफीसर एचआर नेविल ने इसे कानपुर की सबसे बड़ी झीलों में एक शुमार करते हुए लिखा है, रहनस की झील में सारस और अन्य पक्षियों का बसेरा था। यहां नावें चलती थीं। झील बारिश में कई गांवों को पार कर गंगा तक फैल जाती थी।यहां लोग पिकनिक मनाने आते थे। वास्तव में इसमें पानी का सोर्स गंगाजल या बारिश थी। बुजुर्ग बताते हैं कि 20 साल पहले यहां पानी 20 फुट की गहराई में मिलता था। झील सूखने के बाद पानी 80 फुट पर है। माफियाओं ने पाटा तालाब- माफियाओं और दबंगों की मिलीभगत से लोगों ने झील को मिट्टी डालकर पाट दिया। इस जमीन पर मकान बनाए गए।खेती भी होने लगी।मछली पालने के लिए पट्टे भी दिए गए। बारिश में यहां जो थोड़ा बहुत पानी ठहरता है, वह रिवर्स बोरिंग के जरिए जमीन में पहुंचता है या बहाया जाता है। दो दशक पहले तक यहां सिंघाड़े की खेती होती थी। इससे कई परिवारों का खर्च चलता था। अगर यह झील जिंदा हो जाए तो आसपास पर्यटन का स्कोप बढ़ेगा तालाबों की हो रही खुदाई - एडीएम (फाइनेंस) के अनुसार वित्तीय साल 2015-16 में 5.5 करोड़ रुपये से 392 तालाब खोदे गए या इन्हें दोबारा जिंदा किया गया है 2016-17 में 243 तालाबों को पुनर्जीवन मिलेगा।एडीएम (फाइनेंस) शत्रुघ्न सिंह ने बताया, ’मामला जानकारी में है। एसडीएम इसे देख रहे हैं।’ लेकिन नर्वल के एसडीएम विनीत सिंह ने कहा कि झील के बारे में कुछ नहीं पता।तहसीलदार और लेखपाल से पूछूंगा। सरकारी आकड़े- सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक सरसौल ब्लॉक के रहनस गांव की झील का क्षेत्रफल करीब 22 एकड़ है। आराजी नंबर 771 में एरिया 0.414 हेक्टेयर, नंबर 794 में 0.727, नंबर 795 में 0.965, नंबर 796 में 0.922, नंबर 889 में 2.294, नंबर828 में 2.591 और नंबर 841 में 0.835 हेक्टेयर एरिया है। यह पूरा एरिया करीब 8.748 हेक्टेयर है यानी करीब 22 एकड़। अवनीश की रिपोर्ट

Share this story