महाना की जीत राजनीतिक हवा नहीं- अरूण जेटली

महाना की जीत राजनीतिक हवा नहीं- अरूण जेटली
कानपुर-उत्तर प्रदेश के कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सतीश महाना के जनप्रतिनिधि के रूप में 25 वर्ष पूरे होने पर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि कोई भी राजनेता एक-दो बार राजनीतिक हवा के चलते चुनाव जीत सकता है, लेकिन लगातार छह बार नहीं। उन्होंने कहा कि महाना की जीत जनता के बीच उनकी अच्छी छवि की जीत है। तो वहीं इशारो-इशारों में कांग्रेस पार्टी की भी चुटकी लेने से गुरेज नहीं की। आईपीएल मैच देखने शहर आए केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने रविवार को भाजपा विधायक सतीश महाना के जनसेवा के 25 वर्ष पूरे होने पर होटल कान्हा गैलेक्सी में आयोजित हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महाना 1991 में पहली बार छावनी विधान सभा से विधायक बने, फिर इसके बाद उन्होंने पीछे मुड कर नहीं देखा और लगातार पांच बार इसी सीट से जनता ने उन्हे विधायक बनाया।परिसीमन के चलते छठी बार महाराजपुर सीट से चुनाव लडा और वह भी जीते। जेटली ने कहा कि ऐसी जीत राजनीतिक हवा की जीत नहीं है उनकी जनता के बीच अच्छी छवि की जीत है।उन्होंने कहा इस जीत से यह साफ है कि उन्होंने क्षेत्र में विकास तो किया ही होगा और साथ जनता की सहानुभूति पाने के लिए वह सभी काम किए होगें जो आम राजनेता नहीं कर सकता। महापौर जगतवीर सिंह द्रौण ने कहा कि महाना ने लगातार छह बार विधान सभा चुनाव जीतकर पार्टी को तो मजबूत किया ही है साथ ही शहर का भी नाम रोशन किया है।इस दौरान मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। बुजुर्ग कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान- छावनी विधान सभा चुनाव के उन 25 कार्यकर्ताओं का मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया, जिन्होंने सन् 1991 में विधायक सतीश महाना की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। महाना ने पहली जीत का वह पल याद करते हुए भावुक हो गए और कहा कि प्रान्त प्रचारक रामाशीष जी व पार्टी के यह सम्मानित कार्यकर्ता जो बुजुर्ग हो गए हैं दिन-रात मेहनत कर मुझे इस मुकाम तक पंहुचा। कांग्रेस की ली चुटकी- केन्द्रीय मंत्री ने पहले तो मोदी सरकार के कामों का जमकर बखान किया और कहा कि अब सरकार के काम दिखने लगे है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो साल बाद सरकार की योजनाएं जब धरातल पर दिखने लगेगी तो विपक्ष चुनावी मुद्दे ढूढ़ते रह जाएगें। इसके साथ ही हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा परिवारवाद के चलते देश की एक पार्टी प्रतिदिन धरातल पर जा रही है, जिससे पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता व पदाधिकारियों में हताशा छा गई है। 

Share this story