धन प्राप्त करने के 20 चमत्कारी उपाय........

धन प्राप्त करने के 20 चमत्कारी उपाय........
धन प्राप्त करने के 20 चमत्कारी उपाय........ दीपावली रोशनी और उत्साह का त्योहार है। इस दिन देवी लक्ष्मीजी भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं। इसलिए भक्त भी घर की साफ सफाई से लेकर घर को रोशनी से सराबोर रखते हैं। यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं। जिनसे आप लक्ष्मी जी को प्रसन्न कर सकते हैं। धनतेरस के दिन हल्दी और चावल पीस कर उस के घोल से घर के मुख्य द्वार पर ऊँ बनाने से धन आएगा।नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली को प्रातःकाल हाथी को गन्ना या मीठा खिलाने से तकलीफों से मुक्ति मिलती है।दीपावली पूजन के बाद शंख और डमरू बजाने से दरिद्रता जाती है।दीपावली के दिन सायंकाल को बरगद की जटा में गांठ लगा दें, ऐसा करने से अचानक धन मिलता है। धन मिलने के बाद गांठ खोल दें।दीपावली के अगले दिन गाय के गोबर का दीपक बना कर उस में पुराने गुड की एक डेली और मीठा तेल डालें और दीपक जलाकर घर के मुख्य द्वार के बीच में रख दें। इस से सुख-समृद्वि सदा रहे रहेगी।दीपावाली वाले दिन पूजा के समय काली हल्दी को सिंदूर और धूप से चांदी के दो सिक्के के साथ लाल कपड़े में लपेटकर धन क स्थान पर रखे आर्थिक समस्याएं नहीं रहेगी।दीपावली के पांच पर्व होते हैं। धनतेरस से भैया दूज तक पाचों दिन दीपक चार छोटे एक बड़ा जरूर जलाएं। दीपक रखने से पहले आसन बिछाएं फिर खील चावल रखें तथा उस पर दीपक रखें। धन की वृद्वि सदा बनी रहेगी।आवंल में गोबर में कमल में सफेद वस्त्रो में लक्ष्मी का वास रहता है। अतः इसका प्रयोग करें तथा आवंल सदा घर में या गल्ले रखे।पांच गोमती चक्र दीपावली के दिन पूजा के समय थाली में रखे और निम्न मंत्र का उच्चारण 108 बार करें। इसको धन के स्थान पर रखने से धन की कमी नहीं रहेगी और शरीर स्वस्थ रहेगा।गोमती चक्र उपरोक्त मंत्र या ऊँ लक्ष्मी नमः से अभिमंत्रित कर के लाल पाटली में बांध लें और दुकान में रखे जब तक पोटली दुकान में रहेगी व्यापा�

Share this story