भाजपा के "जश्न "पर कांग्रेस का "बुकलेट" वार

X
prabhu@321@201627 May 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली-भाजपा की ख़ुशी कांग्रेस कैसे देख सकती इसीलिए पुरे देश में भाजपा के उपलब्धियों का पोल खोल कर जनता को बताया जा रहा है सरकार दो साल पूरे होने का जश्न मना रही है तो इधर कांग्रेस भी चुप नहीं है। वह सरकार की नाकामियों को उजागर करने की कोशिश कर रही है। इसी सिलसिले में कांग्रेस के बड़े नेता शनिवार को देश के अलग-अलग शहरों में 25 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। दिल्ली में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बीजेपी के दावों के खिलाफ 'प्रगति की थम गई रफ़्तार, दो साल देश का बुरा हाल' नाम की एक बुकलेट जारी की है। झूठा है जश्न चिदंबरम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी की नाकामियों पर बात करते हुए जश्न को झूठा करार दिया है। सरकार की खामियों को गिनाते हुए पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार नए रोज़गार देने और कृषि उत्पादन बढ़ाने में फेल हो गई है। चिदंबरम ने कहा कि देश में मुद्रास्फीति उफान पर है और देश की आर्थिक हालत गंभीर है। कांग्रेस ने शिवसेना का नाम लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी भी उसकी आलोचना करती है और वह समारोह का हिस्सा तक नहीं बन रही है। कांग्रेस नेता ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष के साथ ठीक से संवाद स्थापित नहीं कर पा रही है। साथ ही विपक्ष की जो अहम आपत्तियां हैं न तो उन्हें गलत साबित किया जा रहा है और न ही उसे मानते हुए अहम बदलाव किए जा रहे हैं। रघुराम राजन के मुद्दे पर चिदंबरम ने कहा कि वित्तमंत्री और आरबीआई गवर्नर के बीच वैचारिक मतभेद होते हैं लेकिन कभी भी वित्तमंत्री अर्थव्यवस्था के प्रति गवर्नर के रुख पर सवाल खड़ा नहीं करता। सोर्स ndtv
Next Story