बस एक क्लिक और डाकिया लेकर आएगा गंगाजल आपके घर

बस एक क्लिक और डाकिया लेकर आएगा गंगाजल आपके घर
नई दिल्ली-भारतीय संस्कृति में रची बसी गंगा को अब घर घर पहुचाने के लिए इ कॉमर्स का सहारा लिया जा सकता है यही नहीं लोगों के घरों तक गंगाजल अब डाकिये पहुचाएंगे इसके लिए मसौदे पर विचार किया जा रहा है संचार मंत्रालय ने इसके लिए कार्य करना शुरू कर दिया है मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डाक विभाग के जरिए गंगाजल पहुचाया जायेगा बीते दिनों में डाक विभाग ने काफी उपलब्धियां पाई है । डाक विभाग आधुनिक भगीरथ होने के लिए तपस्या में जुटा है. जल्दी ही भगीरथ बना डाकिया डाक कंटेनर में गंगा को आप के द्वार तक पहुंचाएगा. मोदी सरकार के दो साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री की हिदायतों के बाद सरकार डाकिए का पूरा ध्यान रख रही है. अब गंगाजल के लिए होगा ऑनलाइन ऑर्डर गंगोत्री से भगीरथी का और ऋषिकेश से गंगा का जल डाक विभाग के सील पैक डब्बों में जल्दी ही आपके द्वार तक पहुंचेगा. देश के किसी भी कोने से ऑनलाइन आवेदन कर इसे मंगाने का आर्डर दिया जा सकता है. भारतीय डाक स्पीड पोस्ट से देश के किसी भी कोने में आप तक गंगाजल भेजेगा. मोदी सरकार का दावा है कि ये उनकी बिल्कुल नई योजना है. देश के हर कोने में डाक से पहुंचेगा पावन गंगाजल मंत्रालय के मंसूबे के मुताबिक कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कटक तक कहीं से भी कोई गंगाजल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इसके लिए डाक विभाग की वेबसाइट पर अपना नाम-पता और गंगाजल की जरूरी मात्रा दर्ज कराने की जरूरत होगी. कुछ दिनों बाद ही स्पीड पोस्ट से उनके द्वार तक पावन गंगाजल पहुंच जाएगा. आठ साल पहले भी हुई थी गंगाजल की होम डिलिवरी सरकार के दावे के उलट करीब आठ साल पहले भी देश में गाजियाबाद और अन्य डाकघरों ने अपने स्तर पर यह योजना शुरू की थी, लेकिन उसे ज्यादा तवज्जो नहीं मिली. फिलहाल सरकार की दूसरी सालगिरह पर अपनी उपलब्धियों की फेहरिस्त खोलते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जोर देकर कहा कि इलाका चाहे ग्रामीण हो या शहरी, डाकिए का ध्यान रखा गया है. मोबाइल माइक्रो एटीएम से होगा मनी ऑर्डर का भुगतान उन्होंने कहा कि डाक सेवा को और व्यापक बनाने के लिए ग्रामीण इलाकों के डाकियों को मोबाइल माइक्रो एटीएम मशीनें दी जा रही हैं. ताकि मनी ऑर्डर या अन्य रकम का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक तकनीक के जरिए फौरन किया जा सके. ये मशीनें सीधे डाकघर के सिस्टम से कनेक्ट रहेंगी. डाकिये होंगे हाईटेक रझेंगे स्मार्टफोन शहरी क्षेत्रों के डाकियों को सरकार स्मार्ट फोन भी देगी, ताकि बहुत सारी चीजों की डिलिवरी और अन्य सेवाओं में ना केवल तेजी आए बल्कि वो स्मार्टली डिलिवर भी हो जाएं. यानी डाकिए के ट्रेडिशनल काम को ज्यादा असरदार और तेज तरीके में किया जा सके. 1200 योजनाओं की जानकारी मात्र एक क्लिक से इसके अलावा रविशंकर प्रसाद ने एक मल्टीपर्पस एप उमंग भी शुरू किया. इसके जरिए एक क्लिक करते ही 1200 से ज्यादा योजनाओं की जानकारी मिलेगी. ये योजनाएं केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और स्थानीय स्तर की होंगी. एप के जरिए इन योजनाओं का लाभ लेने की सुविधा भी होगी. विकास की इस गंगा के दावों और वादों के बावजूद फिलहाल तो देश को डाक से गंगाजल मिलने का इंतजार है. सोर्स टुडे और वेब

Share this story