ऐसे नेकदिल इंसान थे" शहीद "आई पी एस अधिकारी "मुकुल द्विवेदी "

X
prabhu@321@20167 Jun 2016 6:30 PM GMT
सहारनपुर में मुकुल द्विवेदी उस समय सीओ टू थे। उनके ऑफिस में एक फरयादी महिला मैले कुचैले से कपड़ों में आई। दोपहर के करीब ढाई बजे थे और मुकुल ऑफिस से निकलने वाले थे। सिपाहियों ने महिला को रोक दिया और अगले दिन आने को कहा। महिला ने कहा की वह काफी दूर से आई लेकिन सिपाहियों का दिल नहीं पसीजा और महिला से सख्ती से पेश आने लगे। बाहर आवाज सुनकर मुकुल बाहर आए तो उन्होंने देखा कि महिला के साथ तीन बच्चे थे । उस समय पूरा ऑफिस हैरान रह गया जब उन्होंने न सिर्फ महिला की फरयाद सुनी बल्कि खुद पैसे देकर महिला के छोटे बच्चे के लिए दूध मंगाकर पिलवाया और दोनों बड़े बच्चों को बिस्कुट मंगाकर दिए साथ ही महिला की मदद के लिए अपनी जेब से कुछ पैसे भी दिए । इतने नेक दिल इंसान थे मुकुल द्विवेदी जो मथुरा काण्ड में शहीद हो गए ! देश ने एक नेकदिल आफीसर खो दिया ! सादर नमन ! एक नेक दिल आफीसर को !
Next Story