रामवृक्ष के जवाहरबाग में मिली जली हुई "मंगलसूत्र" और औरतों की "पायल "

X
prabhu@321@20168 Jun 2016 6:30 PM GMT
मथुरा -जवाहर बाग में हुयी तबाही के वाद खोले गए इसके दरबाजो की जैसे ही लोगो को जानकारी हुयी तो सेकड़ो लोग इसमें हुयी तबाही और बर्बादी के मंजर को देखने पहुँच रहे है इसमें भी कुछ लोग जा रहे है जो जले हुयी मलबे से सामान खोजने लग जाते है एषा ही आज एक मामला उस सामने आया जब एक युबक जली हुयी राखको पैरो से उलटने में लगा हुआ था तभी उसे उसमे सोने के गहने नजर आये जिनको लेकर वो भागने लगा लेकिंन बहा मौजूद और लोगो ने उसे पकड़ लिया और फिर तलासी ली तो उसके पास से किसी महिला के जले हुय गहने मिले जिनमे गले का हार मंगल सूत्र पैरो की पायल के साथ साथ माथे का टिका सहित कानो के कुंडल और अंगूठी मौजद थी जिनकी कीमत लगभग एक लाख से ऊपर की हो सकती है जिन्हें लोगो ने पत्रकारो की मदद से मथुरा पुलिस को सौंप दिया जिसके वाद एसपी देहात ने कहा की हमने अभी उसे मिडिया के लिये खोल दिया था लेकिन पब्लिक घुस गयी और उसकी सर्च ऑपरेशन बैसे ख़त्म हो चुका है मगर उसकी अभी बाकि तलाशी रह गयी है जिसे जल्द पूरा किया जायेगा और इस गहने को मालकियत में जमा करा दिया जायेगा ।
Next Story