शहीदों के घर लगा नेताओं का" मेला"

X
prabhu@321@20168 Jun 2016 6:30 PM GMT
मथुरा- जवाहर बाग प्रकरण में शहीद हुए पुलिस के दो जाँबाज़ अफसरों के बाद सभी पार्टी के नेता लगातार मथुरा का दौरा कर रहे हैं। इस क्रम में बुधवार सुबह रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व मथुरा के पूर्व सांसद जयंत चौधरी भी यहाँ पहुँचे। यहाँ पहुँचकर उन्होंने एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी के परिजनों से मिल उन्हें ढाँढस बँधाया। बीजेपी भी मामले को राजनीतिक रंग देने में लगी है। बीजेपी के कई कद्दावर नेता लगातार यहाँ का दौरा कर रहे हैं। सुबह फतेहपुर सीकरी से सांसद चौ० बाबूलाल शहीद मुकुल द्विवेदी के घर पहुँचे। व उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके बाद उन्होंने जवाहर बाग का निरिक्षण किया। फिर पत्रकारों से वार्ता कर सरकार से मामले की सीबीआई जाँच की माँग की। वही बाबूलाल का कहना है की सरकार मामले को ठंडा करना चाहती है रामवृक्ष को सरकार के सहयोग से गायब किया गया है
Next Story