रामवृक्ष के जवाहरबाग की जानकारी देने से बचते रहे जांच अधिकारी

रामवृक्ष के जवाहरबाग की जानकारी देने से बचते रहे जांच अधिकारी
मथुरा -राम ब्रक्ष यादव और उसके हजारो साथियों से मुक्त हुए जवाहर बाग़ से मिले बिस्फोटक सामग्री और अबैध हथियारों के जखीर के वाद कल बिस्फोटक सामग्री की जाँच करने आई केंद्री जाँच टीम ने गहनता से जवाहर बाग़ में मिले जले हुए सामान से सबूत एकत्र किये बही इस टीम में पेट्रोलियम एवं बिस्फोटक अन्वेषण बिभाग की टीम भी शामिल थी टीम ने सारे जले हुए सामान का मुआयना किया तथा मिटटी और  राख के नमूने जाँच को लिए और जानकारी मिली है की  पुलिस ने बरामद किये हथियारों के साथ गोला बारूद की  भी टीम ने जाँच कि है / जवाब देने से बचते रहे अधिकारी बही जाँच करने आई टीम के अधिकारी डॉ अंसारी मामले की जानकारी देने से बचते रहे मगर चलते चलते सिर्फ इतना कहा की हम लोगो को इन्क्वारी करने भेजा गया है और हम लोगो की कार्यवाही अभी चल रही है और यहाँ जोभी सामान है उसे सील कर दिया है और कोर्ट के का आदेश होगा तब आएंगे बही जब उनसे बिस्फोटक सामग्री और मौजूद सेकड़ो गैस सिलण्डरों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा की हमको इसके बारे में पता नहीं है बही जब लॉचर मिलने की बात कही तो वो उससे की जानकारी होने से भी इंकार करते  रहे ।

Share this story