पंद्रह साल लगेंगे जवाहरबाग को फिर से पनपने में

पंद्रह साल लगेंगे जवाहरबाग को फिर से पनपने में
मथुरा - जवाहर बाग मे हुई हिंसा के बाद जवाहर बाग को फिर उसी रूप मे वापिस लाने मे पन्द्रह वर्श से अधिक का समय लगेगा । कब्जाधारियो द्वारा दो साल से अधिक समय तक जवाहर बाग मे किये गये अवैध कब्जे से एक करोड से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है । जवाहर बाग एक बार फिर जिला प्रषासन एवं उद्याान विभाग के कब्जे मे आ चुका है ।  आठ दिन पूर्व हुई हिंसा के बाद जवाहर बाग को सजाने एवं सवारने का काम उद्यान विभाग द्वारा षुरू कर दिया गया है फलदार वृक्ष एवं हरियाली वाले बगीचो को उसी रूप मे लाने के लिये पन्द्रह वर्श से अधिक का समय लगेगा जिला उद्यान अधिकारी मुकेष कुमार का कहना है कि कब्जा घारियो द्वारा उद्यान विभाग के जवाहर बाग को पूरी तरह से नश्ट कर दिया गया है ।  सरकारी सम्पत्ति एवं वर्शो से फल फूल रहे हरियाली और फलदार वृक्षो को समाप्त कर दिया गया है उनका कहना है कि कब्जाधारी 15मार्च2014को 300-400की संख्या मे आये थे और धीरे घीरे उन्होने अपनी अराजक गतिविधियॉ फैलाना षुरू कर दिया था यह संख्या बढ कर तीन हजार से अधिक पहुॅच गयी थी उनका कहना है कि इस बारे मे समय समय पर जिला प्रषासन एवं षासन को अवगत कराया गया है । जब उनसे पूछा गया कि जवाहर बाग को सवॉरने व उसी रूप मे वापिस आने मे इतना लम्बा समय लगने की क्या वजह है तो उनका कहना है कि कोई भी पौधा 10से 15वर्श मे एक विषाल वृक्ष का रूप घारण करता है ।               

Share this story