पिटती रही पुलिस हाथ जोड़ते रहे अधिकारी

पिटती रही पुलिस हाथ जोड़ते रहे अधिकारी
रायबरेली --आज हम आप को यूपी पुलिस का वो चेहरा दिखाएंगे जिसे देख कर आप भी सकते में पड़ जायेगें । जी हां अभी तक आप ने पुलिस का क्रूर चेहरा देखा था यही नहीं अपराधी भी पुलिस को देखकर कांपते थे पर आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर से रूबरू करवायेंगे जिसे देख कर आप खुद कहेगें कि खाखी कितनी लाचार व बेबश हो गयी । मामला रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के मतीनगंज का है जहां मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में इस तरह भिडंत हुई कि उनको काबू में करने के लिए चार चार थानो की फोर्स को बुलाना पड़ा यही नहीं पुलिस को हुडदंगईयों को शांत कराने के लिए उनसे हाथ तक जोड़ने पड़े। हुड़दंगई इतने उग्र थे कि उन्होने कवरेज कर रहे पत्रकारो तक को पीटा और उनके कैमरे तक को तोड़ दिया। यही नहीं सिपाही को भी पीटा जिससे उसको भी गंभीर चोटे आई है। -जरा गौर से इस तस्वीर को आप देखिए किस तरह खाखी हुड़दंगईयों के सामने नतमस्तक है उनसे हाथ जोड़ रही है और हुड़दंगई हाथों में लाठी डंडे लेकर अपशब्दो का प्रयोग कर रहे हैं। दरअसल रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के मतीनगंज में डा0 ओपी यादव व तौफीक का जमीनी विवाद चल रहा था तभी अचानक तौफीक अपने सैकडो साथियों के साथ ओपी यादव के घर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी बीच बचाव कराने आयी पुलिस को भी चोटे लगी यही नहीं घटना की कवरेज कर रहे पत्रकारो के भी कैमरे तोड दिये गये। इसकी सूचना जब उच्चाधिकारियों को लगी तब कई थानो की फोर्स मौके पर पहंुची उपद्रवी इतने उग्र थे कि पुलिस के सामने ही हाथे में लाठी डंडे लहराते रहे और अपशब्दो का प्रयोग करते रहे तभी पुलिस ने हाथ तक जोड़े। -आज हम आप को यूपी पुलिस का वो चेहरा दिखाएंगे जिसे देख कर आप भी सकते में पड़ जायेगें । जी हां अभी तक आप ने पुलिस का क्रूर चेहरा देखा था यही नहीं अपराधी भी पुलिस को देखकर कांपते थे पर आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर से रूबरू करवायेंगे जिसे देख कर आप खुद कहेगें कि खाखी कितनी लाचार व बेबश हो गयी । मामला रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के मतीनगंज का है जहां मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में इस तरह भिडंत हुई कि उनको काबू में करने के लिए चार चार थानो की फोर्स को बुलाना पड़ा यही नहीं पुलिस को हुडदंगईयों को शांत कराने के लिए उनसे हाथ तक जोड़ने पड़े। हुड़दंगई इतने उग्र थे कि उन्होने कवरेज कर रहे पत्रकारो तक को पीटा और उनके कैमरे तक को तोड़ दिया। यही नहीं सिपाही को भी पीटा जिससे उसको भी गंभीर चोटे आई है। जरा गौर से इस तस्वीर को आप देखिए किस तरह खाखी हुड़दंगईयों के सामने नतमस्तक है उनसे हाथ जोड़ रही है और हुड़दंगई हाथों में लाठी डंडे लेकर अपशब्दो का प्रयोग कर रहे हैं। दरअसल रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के मतीनगंज में डा0 ओपी यादव व तौफीक का जमीनी विवाद चल रहा था तभी अचानक तौफीक अपने सैकडो साथियों के साथ ओपी यादव के घर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी बीच बचाव कराने आयी पुलिस को भी चोटे लगी यही नहीं घटना की कवरेज कर रहे पत्रकारो के भी कैमरे तोड दिये गये। इसकी सूचना जब उच्चाधिकारियों को लगी तब कई थानो की फोर्स मौके पर पहंुची उपद्रवी इतने उग्र थे कि पुलिस के सामने ही हाथे में लाठी डंडे लहराते रहे और अपशब्दो का प्रयोग करते रहे तभी पुलिस के एक अधिकारी ने उपद्रियो के सामने नतमस्तक होते हुए उनको शांत कराने के लिए उनसे हाथ तक जोडे़। - वही घटना स्थल का जायजा लेने अपर पुलिस अधीक्षक व ऊंचाहार तहसील के एसडीएम पहुंचे। एसडीएम की माने तो दो पक्षो में जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर घटना घटी है। घटना की जांच की जा रही है सभी दस्तावेज एक़त्र किये गये है। - आखिर पुलिस के इकबाल को क्या हो गया उसका सिपाही चोटहिल हो गया और पुलिस के आलाधिकारी उपद्रियो के सामने हाथ जोड़ रहे हैं । बहरहाल पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर व पत्रकार की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन जब मीडियाकर्मियों ने इस घटना की जानकारी उनसे चाही तो पुलिस अधीक्षक महोदय ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। ही घटना स्थल का जायजा लेने अपर पुलिस अधीक्षक व ऊंचाहार तहसील के एसडीएम पहुंचे। एसडीएम की माने तो दो पक्षो में जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर घटना घटी है। घटना की जांच की जा रही है सभी दस्तावेज एक़त्र किये गये है। - आखिर पुलिस के इकबाल को क्या हो गया उसका सिपाही चोटहिल हो गया और पुलिस के आलाधिकारी उपद्रियो के सामने हाथ जोड़ रहे हैं । बहरहाल पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर व पत्रकार की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन जब मीडियाकर्मियों ने इस घटना की जानकारी उनसे चाही तो पुलिस अधीक्षक महोदय ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

Share this story