जब अधिकारी बजाने लगे सी टी !

जब अधिकारी बजाने लगे सी टी !
कानपुर। खुले में शौच मुक्त अभियान को जमीनी धार देने में जुटे सीडीओ ने शुक्रवार को सुबह चार बजे विकास भवन मे अधिकारियों के साथ बैठक की। लगभग आधा घंटे की बैठक के बाद सभी अधिकारियों को ग्रामीणों के खुले में शौच करने से पहले गांव दौडा दिया। जहां पर अधिकारियों ने बकायदा सीटी बजाकर ग्रामीणों को खुले मंे शौच करने से रोका और इससे होने वाले नुकसान की जानकारी दी।सीडीओ अरूण कुमार जनपद में कार्यभार संभालने के बाद शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब गांवों का दौरा कर योजनाओं की जमीनी हकीकत न देखते हों। इस दौरान ग्रामीणों को खुले में शौच को देखते हुए सीडीओ ने अधिकारियों के पेच कसना शुरू कर दिया। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते शुक्रवार को सुबह चार बजे विकास भवन में बैठक बुलाई और लगभग आधे घंटे की बैठक के बाद 36 जिम्मेदार कर्मचारियों को गांव दौडा दिया। जहां पर कर्मचारियों ने चयनित किए गए गावों में जाकर सुबह खुले में शौच करने जा रहे ग्रामीणों को सीटी बजाकर रोकते हुए इससे होने वाले नुकसान की जानकारी दी। यही नहीं सीडीओ भी कर्मचारियों के पीछे कल्याणपुर ब्लाक के रमेलनगर और मोहम्मदपुर सहित कई गांवों की हकीकत जानने के लिए दौड लगाई। डीपीआरओ हरीशंकर सिंह ने बताया कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया और खुले में शौच न करने की नसीहत दी गई है। सीडीओ ने बताया कि खुले में शौच मुक्त अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है जिसके चलते शुक्रवार को जिम्मेदारों को गांव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद के 18 गांव खुले में शौच मुक्त हो गए हैं और जल्द ही दो दर्जन गांव भी इस अभियान के दायरे में आ जाएगें।

Share this story