श्रीलंका में भी मोदी मैजिक स्टेडियम का उद्घाटन इंडिया से ही किया

श्रीलंका में भी मोदी मैजिक स्टेडियम का उद्घाटन इंडिया से ही किया
पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए स्टेडियम का उद्घाटन किया...
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने शनिवार को जाफना में दुरईअप्पा स्टेडियम का उद्घाटन किया, जिसका हाल ही में जीर्णोद्धार किया गया है। इस उद्घाटन समारोह के दौरान सिरीसेना स्टेडियम में मौजूद थे, जबकि मोदी वीडियो-कांफ्रेंस के जरिये नई दिल्ली से इस समारोह से जुड़े।

भारत की प्रगति से पड़ोसियों को लाभ हो- मोदी

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का मानना है कि उसकी आर्थिक प्रगति से पड़ोसियों को लाभ होना चाहिए। इसे ‘ऐतिहासिक दिन’ करार देते हुए मोदी ने विश्वास दिलाया कि अपने नागरिकों के लिए प्रगति और समृद्धि का रास्ता तैयार करने की कोशिश में भारत श्रीलंका के साथ खड़ा रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत आर्थिक रूप से समृद्ध श्रीलंका देखने का इरादा रखता है। एक ऐसा श्रीलंका जहां लोगों के बीच एकता और अखंडता, शांति, सद्भाव, सुरक्षा और समान अवसर तथा स्वाभिमान हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे संबंध दोनों सरकारों के दायरे तक सीमित नहीं हैं। वे हमारे इतिहास, संस्कृति, भाषा, कला और भूगोल के समृद्ध संपर्क से जुड़े हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि संचार के आधुनिक उपकरणों के कारण श्रीलंका की मित्रवत जनता और भारत के 125 करोड़ लोग इस जश्न में शामिल हुए हैं।

मोदी ने कहा कि इस स्टेडियम का काम सफलतापूर्वक संपन्न होना इस बात का संकेत है कि श्रीलंका अतीत को पीछे छोड़ चुका है और समृद्ध भविष्य का वादा करते हुए दिख रहा है।

आशावाद और आर्थिक विकास का प्रतीक है दुरईअप्पा: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘दुरईअप्पा स्टेडियम सिर्फ ईंट और गारे की इमारत नहीं है। यह आशावाद और आर्थिक विकास का प्रतीक है। जाफना के युवाओं के समृद्ध एवं स्वस्थ भविष्य का क्षेत्र है। यह हिंसा की विरासत को त्यागने और आर्थिक विकास की राह पकड़ने की आपकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दुरईअप्पा स्टेडियम हमारे सहयोग की भावना का द्योतक है। निश्चित तौर पर श्रीलंका के विकास के लिए भारत का सहयोग हमारी मित्रता का एक संकल्प है। यह आपकी प्राथमिकताओं पर निर्भर करेगी और आपकी जरूरतें ही इसका भरोसा है जिस पर आप निर्भर कर सकते हैं। यही हमारे वर्तमान और हमारे भविष्य के संदर्भ में हमारे संबंधों को प्रासंगिक बनाता है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘करीब 20 वर्ष के इंतजार के बाद एक बार फिर से आपके उत्साह और वाहवाही से दुरईअप्पा स्टेडियम की आत्मा जागृत हो जाएगी। यद्यपि हम यहां हजारों किलोमीटर दूर दिल्ली में बैठे हैं, पर हम जाफना में जीवंतता की नब्ज और बदलाव के माहौल को महसूस कर सकते हैं।’’

सुलह का प्रतीक है यह स्टेडियम: सिरिसेना
भारत का इस सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए सिरिसेना ने कहा कि कभी-कभार गलत समझ और व्याख्याएं हो सकती हैं, लेकिन श्रीलंका द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं इस स्टेडियम को सुलह के केंद्र के तौर पर देखता हूं क्योंकि स्टेडियम में आप जाति, नस्ल, धर्म या किसी अंतर का अहसास नहीं करते। खेल और खेल के मैदान सुलह के प्रतीक होते हैं। यह सुलह का प्रतीक है।’’

भारत ने कराया है जीर्णोद्धार
जाफना के पूर्व मेयर दिवंगत अलफ्रेड थम्बीराजा दुरईअप्पा के नाम इस स्टेडियम का नाम रखा गया है। यह स्टेडियम 1997 में अनुपयोगी हो गया था, जिसका भारत सरकार ने सात करोड़ रुपए की लागत से नवीनीकरण कराया है। इस नवीनीकृत स्टेडियम में बैठने की क्षमता 1850 की है। इससे जाफना में खेल को प्रोत्साहित करने और युवाओं के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
खबर एन डी टी वी से ली गई है

Share this story