नहर में मिला 25 दिन पूराना शव, पंचनामा न करने पर भिड़ी दो थानों की पुलिस

नहर में मिला 25 दिन पूराना शव, पंचनामा न करने पर भिड़ी दो थानों की पुलिस

कानपुर- एक बार फिर शहर के पुलिस सीमा विवाद को लेकर उस समय भिड़ गयी जब नहर में 25 दिन पुराना शव मिला। पुलिसकर्मियों की बीच काफी देर तक हुई बहस के बाद मामला कल्यानपुर थाने में आया। पुलिस ने शव की शिनाख्त न होने पर अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया।दरअसल रविवार की सुबह पनकी इलाके के रतनपुर नहर में लगे लोहे की पुलिया पर झाड़ियों के बीच फंसा शव इलाकाइयों ने देखा। शव देखते ही क्षेत्रीयों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पनकी व कल्यानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहंुची। नहर दो थानों के बीच में आने से दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई और दोनों के शव का पंचनामा न करने को लेकर कहासुनी होने लगी। दोनो के बीच काफी झड़प होने के बाद आखिरकार मामला कल्यानपुर थाने में पुलिस पहंुची। कल्यानपुर इंस्पेक्टर संतोष कुमार ंिसह ने बताया कि पुलिस की तहकीकात में यह पता चला है कि करीब 20-25 दिन पूराना एक निवृस्त्र शव बरामद हुआ है। अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है, तथा परिवार की तलाश की जा रही है।

Share this story