अगर आप जा रहें हैं सोमवार को हजरतगंज तो यह खबर जरूर पढ़ें

अगर आप जा रहें हैं सोमवार को हजरतगंज तो यह खबर जरूर पढ़ें
लखनऊ - सरकार से उमीदों से आज जनता को कुछ दिन के लिए ग्रहण लग सकता है अनुदेशकों को सरकार से काफी उम्मीदें थीं लेकिन अब सरकार को वे अपनी आवाज सुनाना चाहते हैं विधानसभा को घेर कर जो लखनऊ के लोगों की कुछ मुश्किलें बढ़ सकती हैं जिसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी अपनी तयारी कर ली है विधानभवन के पास आज उच्च प्राथमिक स्कूलों के अनुदेशक अपने स्थायीकरण की मांगों को लेकर भरी प्रदर्शन करेंगे। डीजीपी जावीद अहमद के निर्देशों के बाद एस पी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने पहले से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। हज़रतगंज में आज बदला रहेगा ट्रैफिक -- एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने बताया कि सोमवार को विशाल प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में फेरबदल किया गया है। महानगर, बादशाहनगर की तरफ से रोडवेज, सिटी बस संकल्प वाटिका तिराहे से हजरतगंज की ओर नहीं जाएंगी। ये बैकुंठ धाम, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग, लालबत्ती, कैंट, केकेसी, चारबाग होकर जा सकेंगी। फैजाबाद, गोमतीनगर से होकर जाने वाली सिटी बस पीएनटी तिराहे से गंज नहीं जा सकेंगी। ये गांधी सेतु, गोल्फ क्लब होकर चारबाग जाएंगी। हज़रतगंज चौराहे से ट्रैफिक जीपीओ और विधान भवन नहीं जाएगा। ये पार्क रोड, डीएसओ, बंदरियाबाग, केकेसी होकर चारबाग जाएगा। रॉयल होटल से यातायात विधान भवन नहीं जा सकेगा। ये कैसरबाग, सिसेंदी, डीएसओ होकर जाएगा।

Share this story