मोदी के सपनों के बनारस की दूरी अब तय होगी 2 घंटे 40 मिनट में

मोदी के सपनों के बनारस की दूरी अब तय होगी 2 घंटे 40 मिनट में
मुंबई - प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को प्रधानमंत्री की तरफ गिफ्ट मिलने जा रहा है 10 घंटे की यात्रा अब 2 घंटे 40 मिनट का हो जायेगा जिसको लेकर काम भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी को दिल्ली से जोड़ने वाले इस फास्ट ट्रैक पर बहुत ही तेजी से काम किया जा रहा है. शताब्दी से लेकर अन्य सुपरफास्ट ट्रेनें यह सफर तय करने में 10 से 14 घंटे का वक्त लेती हैं वही यह बुलेट ट्रेन 2 घंटे 40 मिनट में दिल्ली से वाराणसी पहुंचाएगी.यह बुलेट ट्रेन लखनऊ होते हुए वाराणसी जाएगी.

स्पेनिश फर्म करा सकती है काम
सूत्रों के अनुसार इस कॉरिडोर के लिए स्पेनिश फर्म से बातचीत चल रही है. वह एक डिटेल रिपोर्ट नवंबर तक सौंप देगी. ट्रेन कब तक चलेगी, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.

लखनऊ का भी सफ़र अब कम समय में होगा पूरा

इस योजना के पूरा हो जाने पर दिल्ली से लखनऊ के बीच 506 किलोमीटर की दूरी तय करने में महज एक घंटा 45 मिनट का समय लगेगा. वहीं दिल्ली से कोलकाता के बीच 1513 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 56 मिनट में पूरी की जा सकेगी.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन 2023 तक ही शुरू हो पाएगी. कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के एजेंडे में यह ट्रेन है. उत्तर प्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं.उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले इस ट्रेन के ट्रैक पर कुछ काम हो सकता है जिससे प्रदेश के लोगों को मोदी के सपनों की झलक दिखाई जा सके |








Share this story