गाँव कैसे जाएँ साहब दबंग ने रास्ता ही बंद कर दिया

गाँव कैसे जाएँ साहब दबंग ने रास्ता ही बंद कर दिया
गोंडा -हम अपने घर भी नहीं जा पाते दबंग ने रास्ता ही जोत लिया है यह एक परिवार की बात नहीं है हजारों परिवार इससे प्रभावित हो रहे हैं यह कहानी किसी चम्बल की नहीं उस क्षेत्र की है जहाँ पूरा सरकारी तंत्र अपना काम कर रहा है और दबंगई गुंडई की शिकायत भी प्रशासन को की जा चुकी है लेकिन एस डी एम साहब को अभी इस मामले की गंभीरता शायद नहीं दिख रही है और शिकायतकर्ता रावेन्द्र दुबे की माने तो डी एम साहब ने दबंग के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये हैं आज़ादी के बाद देश मे भले ही विकास की गंगा बही हो और गांव विकास करके शहरो के पैरलल खड़े हो गये हो पर तरबगंज तहसील के डिडिसिया कला गांव के दर्जन भर मजरे विकास तो दूर आज भी गुलामी की दास्तां वयां कर रहे है गांव के लोग आज पगडंडियो से होकर आते जाते है वह भी किसी के रहमो करम पर गांव के जमींदार लछ्मी नारायण दूबे ने सभी पुराने मार्गो पर कब्जा कर रखा है आैर जिस मार्ग से होकर लोग सदियो से आते जाते रहे थे उस मार्ग को विगत १४ जून को गांव के इसी दबंग ने जुताई करके बंद कर जिससे मजरे नये पुरवा भुरकेहन पुरवा शुक्ल पुरवा व महा पुरवा के १००० लोगो को घर पंहुचने का संकट खड़ा हो गया मार्ग बंद होने पर पीड़ित ग्रामीणो ने डीएम से मुलाकात करके गांव के लिए रास्ते की मांग की जिस पर उन्होने एसडीएम से गांव जाकर मार्ग खुलवाने की बात कही और दबंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने निर्देश दिये पर कुछ भी हुआ न तो एसडीएम गांव आये और न ही रास्ता निकालने की कोई पहल की गई जिससे समस्या ज्यो की त्यो बनी हुई है और पीड़ित ग्रामीणो का दर्द कोई सुनने वाला नही है

Share this story