एक्सईएन विद्युत को मिली मंत्री पंडित सिंह की फटकार

एक्सईएन विद्युत को मिली मंत्री पंडित सिंह की फटकार
जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न, वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 26.80 करोड़ का मिला बजट गोंडा -जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 26.80 करोड़ की धनराशि की कार्ययोजना का बजट प्राप्ति सहित कई प्रस्तावों का ध्वनिमत से अनुमोदन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह, डीएम आशुतोष निंरजन, सीडीओ जयन्त कुमार दीक्षित व अपर मुख्य अधिकारी आर0पी0 यादव की उपस्थिति में जिला पंचायत सदस्यों व ब्लाक प्रमुखों ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए विभिन्न प्रस्तावों को घ्वनिमत से मंजूरी दी। कृषि मंत्री श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों व जनता के बीच सीधे संवाद स्थापित करें और प्रदेश के मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार विकास कार्यक्रमों का लागू करें। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनपद गोण्डा में फोरलेन सड़क सहित लगभग पन्द्रह करोड़ रूपए की धनराशि सड़कों का जाल विछाने के लिए स्वीकृत की गई है जिसके तहत जनपद की लगभग सभी सड़कों को बेहतर गुणवत्ता से बनवाया जा रहा है। विद्युतीकरण की बेंहद धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंत्री ने एक्सईएन विद्युत को फटकारी लगाई और विशेष प्राथमिकता के आधार विद्युतीकरण का कार्य कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सदस्यों एवं ब्लाक प्रमुखता द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही बरतने एवं पीएचसी पर डाक्टरों की तैनाती न होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं न मिलने की शिकायत की गई। इस पर कृषि मंत्री ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डाक्टरों की तैनाती कर एक सप्ताह में अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के प्रस्तावों के बाद कृषि मंत्री ने जिला पंचायत सदस्यों द्वारा राशन कार्ड बनने व खाद्यान्न वितरण में और सुधार लाने, चकबन्दी मामलों के निस्तारण में तेजी लाने, सड़कों के निर्माण में तेजी लाने सहित अन्य विषयों पर शिकायतें दर्ज कराई गई जिस पर डीएम ने जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। बैठक के दौरान डीएम आशुतोष निंरजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, सीडीओ जयन्त कुमार दीक्षित, पूर्व राज्यमंत्री राम बहाुदर सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आर0पी0 यादव, प्रतिनिधि सूरज सिंह, शिक्षक संघ के अजीत सिंह, साबिर अली, सहित ब्लाक प्रमुखगण व जिला पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे।

Share this story