कौमी एकता दल का विलय पड़ सकता है खटाई में नाराज सी एम ने किया बलराम को बर्खास्त

कौमी एकता दल का विलय पड़ सकता है खटाई में नाराज सी एम ने किया बलराम को बर्खास्त
लखनऊ-कौमी एकता दल के विलय के कुछ घंटे के बाद ही नाराज सी एम ने  यूपी सरकार ने माध्‍यमि‍क शि‍क्षा मंत्री बलराम यादव को मंत्री पद से हटा दि‍या है। इसकी मुख्‍य वजह पार्टी में कौमी एकता दल के वि‍लय बताया जा रहा है। बता दें, मंगलवार दोपहर में कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में वि‍लय की घोषणा पार्टी के वरि‍ष्‍ठ नेता शि‍वपाल सि‍ह यादव ने की थी। सी एम से बिना बात किये ही लिया गया निर्णय! माना यह जा रहा है कि‍ कौमी एकता दल के वि‍लय को लेकर सीएम अखि‍लेश यादव सहमत नहीं थे। कौमी एकता दल के वि‍लय के पीछे कैबि‍नेट मंत्री बलराम यादव की पैरवी को मुख्‍य वजह माना जा रहा है।   अपराधी तत्वों के खिलाफ रहे हैं सी एम सरकार बनने से पहले और बाद में भी अखिलेश यादव की कोशिश रही है कि अपराधी तत्वों को पार्टी से दूर रखा जाये और इसका सबसे बड़ा उदाहरण डी पी यादव रहे उसके बाद बाहुबली अतीक को खुलेआम मंच से धकियाने से अखिलेश यादव ने संकेत दिया था कि पार्टी अपराधी तत्वों से दूरी बनाये रखना चाहती है लेकिन जिस तरह से शिवपाल यादव ने कौमी एकता पार्टी का विलय कराया है उससे यह सन्देश साफ़ है की पार्टी में दो पावर सेंटर हैं और इतने बड़े मसले पर सी एम की राय लेना भी उचित नहीं समझा गया फिलहाल सी एम के इस रुख से कौमी एकता दल का विलय भी खटाई में पड़ सकता है

Share this story