केवल 444 रूपये में करिए हवाई सफर

केवल 444 रूपये में करिए हवाई सफर
नई दिल्ली - भारत के कुछ भाग्यशाली लोगों को 444 रूपये में हवाई सफ़र का आनंद मिल सकता है लेकिन यह जहाँ कुछ ही लोगों के लिए होगा वहीँ कुछ ही समय के लिए होगा । इन मार्गों पर हो सकेगी यात्रा इस योजना के तहत एक जुलाई से 30 सितंबर के बीच की यात्रा के लिए बुकिंग कराई जा सकती है. इस योजना में जम्मू-श्रीनगर, अहमदाबाद मुंबई, मुंबई-गोवा, दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-अमृतसर मार्गों के साथ अन्य कुछ और मार्गों पर भी हवाई यात्रा की जा सकती है. अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने ‘मानसून बोनांजा सेल’ की घोषणा की थी. इस संबंध में एयर पैसेंजर्स एसोसिशन ऑफ इंडिया ने विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए को एक पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी है कि क्या वह एयरलाइनों द्वारा दी जा रही ऐसी ‘फर्जी’ योजनाओं पर कार्रवाई करने का विचार कर रही है. कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा, ‘किराया अलग-अलग मार्गो पर दूरी और समय सारणी पर निर्भर करेगा और उड़ान का समय नियामकीय मंजूरी पर निर्भर करेगा.’ योजना के तहत पांच दिवसीय बिक्री ऑफर बुधवार को शुरू हो चुका है और यह 26 जून 2016 की मध्यरात को समाप्त होगा. बयान में कहा गया है कि मानसून बोनांजा सेल के तहत यात्रा एक जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2016 के बीच घरेलू मार्गो पर की जा सकती है. कंपनी अभी 41 डेस्टिनेशन के लिए रोजाना 293 उड़ानों चलाती है. इन गंतव्यों में 35 घरेलू और 6 अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन हैं. बोगस स्कीम के लगे आरोप हालांकि स्पाइसजेट की मानसून बोनांजा सेल पर विवाद शुरू हो गया है. फ्लायर्स बॉडी एयर पैसेंजर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एपीएआई) ने इस ऑफर पर एविएशन रेग्युलेटर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन डीजीसीए) को लेटर लिखा है. एपीएआई ने पूछा है कि कुछ एयरलाइंस द्वारा दी जाने वाली इस तरह की “बोगस” स्कीम पर क्या किसी तरह के एक्शन लेने पर विचारर हो रहा है. के कई मेंबर्स ने इसे लेकर शिकायत रखी है और कहा है कि स्पाइस जेट के इस ऑफर की खबर आने से सवाल उठा है कि कोई भी कंपनी इतने सस्ते में कैसे हवाई यात्रा करा सकती है. सीटों की संख्या सीमित इस विवाद के बाद स्पाइसजेट का कहना है कि यह ऑफर फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर दिया जा रहा है, जिसमें सीटों की संख्‍या लिमिटेड है. कंपनी पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और कंपनी यात्रियों की पूरी डिटेल्स शेयर करने को तैयार है जिन्हें इस ऑफर का फायदा मिलेगा. 5 दिन रहेगी सेल कंपनी की यह सेल पांच दिन तक चलेगी जो 22 जून, यानि आज से शुरू हो रही है जो 26 जून, 2016 तक चलेगी। यात्री 22 से 26 जून 2016 के दौरान टिकट बुक करवा सकते हैं। टिकट 26 जून की शाम तक बुक करवाई जा सकती है। टिकट बुक करवाने वालों को यात्रा समय 1 जुलाई से 30 सितंबर 2016 के बीच का मिलेगा। Source web

Share this story