दरोगा को मिला रिटर्न गिफ्ट वादी को गाली के बदले मिली मंत्री गाली ?

दरोगा को मिला रिटर्न गिफ्ट वादी को गाली के बदले मिली मंत्री गाली ?
लखनऊ -उत्तर प्रदेश अब बदल रहा है यहाँ गाली के बदले गाली का कल्चर हावी है वैसे पुलिस द्वारा लोगों को गाली देना यह ब्रिटिश काल से चला आ रहा है बात केवल मंत्री द्वारा गाली देने की हो रही है जबकि वाइरल हुए आडिओ में यह भी कहा जा रहा है कि दरोगा ने भी वादी को गाली दी थी अगर मंत्री द्वारा दरोगा को गाली देना गलत है तो फिर दरोगा ने अगर वादी मुकदमा को गाली दी तो यह कहाँ तक उचित है बात हो रही है एक आडिओ के वाएरल होने पर जिसमे कहा जा रहा है कि प्रदेश के  मंत्री ने दरोगा को गाली दी यह उत्तर प्रदेश है जहाँ दरोगा लोगों को गाली देता है और मंत्री दरोगा को मतलब जो दिया वही वापस मिल रहा है  |
 हर कोई अपने से नीचे वाले को गरियाने, सताने में लगा है. ताजा मामला यूपी के कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा से जुड़ा है जिन्होंने फोन पर एक दरोगा को मां की गाली दे दी तो भड़के दरोगा ने पूरी शिद्दत से न सिर्फ प्रतिरोध दर्ज कराया बल्कि मंत्री जी को गाली न देने की नसीहत तक दे दी.मंत्री ने जब देख लेने की धमकी दी तो दरोगा ने कह दिया कि वह चाहें तो खुशी से किसी दूसरे जनपद में उसका ट्रांसफर करा दें, उसे कोई दिक्कत नहीं.  दरोगा का नाम संजय यति है जो अम्बेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाने पर तैनात है. कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा वही मंत्री हैं जिन पर आरोप है कि  शाहजहांपुर में एक पत्रकार जगेंद्र सिंह को कोतवाल और पुलिसकर्मियों के हाथों पेट्रोल डलवाकर जिंदा जलवा दिया था|

दरोगा वादी को घटनास्थल पर बुलाने को अड़ा था 
आडियो के अनुसार दरोगा वादी को घटना स्थल पर बुला रहा था और कथित रूप से गाली भी दी थी इसी बात पर मंत्री नाराज थे और यही कह रहे थे कि बार बार वादी को क्यों बुला रहे थे और गाली क्यों दी इस बारे में पूछ रहे थे लेकिन दरोगा भी अड़ा हुआ था |
आडियो -खबर साभार भड़ास 



Share this story