अमित शाह ने कहा अखिलेश यादव का गुस्सा नाटक

अमित शाह ने कहा अखिलेश यादव का गुस्सा नाटक
लखनऊ-बूथ के मालिकों को मेरा प्रणाम .......इतनी तेज नारा लागों कि नेताजी तक आवाज पहुच जाए यह कह कर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का अमित शाह ने पुरजोर प्रयास किया भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज बाराबंकी में बूथ मेंबर्स को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी में साढे तीन सीएम राज्य कर रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि यूपी में दो चाचा मिलकर सरकार चला रहे हैं, एक अखिलेश एक मुलायम और आधे आजम खान सरकार को चला रहे हैं। उन्होने कौमी एकता दल के सपा में विलय के मुद्दे पर पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस और बसपा पर लूट का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपी को कांग्रेस और बसपा ने लूटा है। एक समय में दोनों ही आपस में मिले हुए थे। अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को यूपी तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है।
सपा पर जम कर प्रहार अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव नाटक कर रहे हैं वह अतीक अहमद पर क्यों नहीं बोलते हैं। शाह ने कहा कि सपा में मुख्तार और अतीक अहमद जैसे कई लोग हैं, सपा पूरी तरह से गुंडों से भरी हुई है।

कौमी एकता दल के सपा में विलय के खिलाफ अखिलेश यादव के गुस्से को अमित शाह ने नाटक करार दिया है। उन्होंने कहा कि चाचा पहले विलय कराते हैं फिर भतीजे को गुस्सा आता है।
बसपा दलितों का करती है इस्तेमाल अमित शाह ने बसपा पर पर प्रहार करते हुए कहा कि बसपा में दलितों का सिर्फ इस्तेमाल किया जाता है।उन्होंने कहा कि मायावती ने दलितों के लिए कुछ भी नहीं किया है। लोकसभा चुनाव के नतीजे को यूपी मे बड़ा परिवर्तन बताते हुए अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार और दो साल मे अभूतपूर्व परिवर्तन आये हैं।
सपा के लोग जमीन कब्ज़ा कर रहे हैं लोग पलायन को मजबूर
यूपी की राजधानी लखनऊ से 25 किलोमीटर दूर बाराबंकी में भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह ने मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर सोमवार को जमकर हमले किये। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से मैं यह पूछना चाहता हूं कि ला एंड आर्डर आप नहीं संभालोगे तो क्या ओबामा संभालेंगे। उन्‍होंने कहा कि अखिलेश बाबू, मुख्तार अंसारी को नहीं रखोगे तो अतीक अहमद का क्या करोगे। क्या उनको भी निकाल दोगे..., कितनों को निकालोगे। अगर सभी को निकाल दिया तो अकेले ही रहोगे।यहां प्रेक्षागृह में भाजपा के अवध क्षेत्र के 14 जिलों से आए बूथ पदाधिकारियों की भीड़ को देखकर गदगद अमित शाह ने जहां मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाया, वहीं सपा पर जमकर निशाना साधा। प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मथुरा ही नहीं यूपी में हो रहे अवैध कब्जों को भी भाजपा चुनाव में मुद्दा बनाएगी। शाह ने कहा कि पश्चिमी यूपी ही नहीं पूर्वी यूपी में भी कई स्थानों पर हालात बेकाबू हो गए हैं। लोग पलायन को बाध्य हैं।
जाति और धर्म देखकर हो रहे हैं एफ आई आर अमित शाह ने कहा कि अभी तक प्रदेश से 12 सौ शिकायतें आ चुकी हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में ला एंड आर्डर का अर्थ हो गया है लाओ अर्थात घूस दो और आर्डर ले जाओ। थाने पर एफआईआर से पहले जाति व धर्म पूछे जा रहे हैं।



Share this story