इस तरह से संवर जायेगी आपकी बिगड़ी किस्मत

इस तरह से संवर जायेगी आपकी बिगड़ी किस्मत

वैसे तो आपने कई बार सुना होगा की सबका भाग्य ईश्वर ही लिखता है और यह ऊपर से ही तय होकर आता है लेकिन आपने ये भी सुना होगा की इंसान अपना भाग्य खुद लिखता है इसी तरह से हम आपको बटतें है की घर हो या आपका प्रतिष्ठान, छोटी-छोटी चीजों में सुधार कर आप अपने भाग्य को और अच्छा बना सकते हैं। इन बातों पर जरा सा ध्यान देने से गुड लक चमक सकता है. कुछ चीजों को व्यवस्थित कर दिया जाए तो हमारे जीवन पर इसका व्यापक असर पड़ सकता है, वास्तु दोषों से आप और आपका परिवार बच सकता है और जीवन को और बेहतर बना सकते हैं।
1. गेट के पास खुशबूदार पौधे लगाएंघर हो या फिर दुकान, इसके मुख्य दरवाजे से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की एनर्जी आती हैं. सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश के लिए घर या दुकान के दरवाजे के आस-पास खुशबूदार पौधों को लगा सकते हैं. ध्यान रहे कि पौधे कांटेदार या नुकीले न हों, ऐसे पौधों से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।
2. तिजोरी पर आइना लगाकर बढ़ाएं आमदनीअपने घर की सेफ या दुकान की तिजोरी में नीचे और ऊपर की ओर आइना लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इससे आमदनी में वृद्धि होती है. तिजोरी या गल्ले में चांदी या सोना का सिक्का रखना भी अच्छा माना जाता है. ध्यान रखें कि तिजोरी उत्तर दिशा में ही खुले. हल्दी की गांठ और दाल चीनी की छाल घर में रखने से लक्ष्मी जी की कृपा होती है।
3. घर से हटाएं हिंसक तस्वीरघर में किसी भी तरह की हिंसक फोटो नहीं लगानी चाहिए. खासतौर पर दक्षिण-पश्चिम दिशा में तो बिल्कुल भी नहीं, यह कोना रिश्तों से जुड़ा होता है. इसलिए भाग्योदय के लिए हिंसक फोटो या हिंसक जानवरों के फोटो घर में बिल्कुल न लगाएं।
4. नल से न टपके पानीवास्तु के अनुसार नल से पानी का टपकना ठीक नहीं है. यह बड़े आर्थिक नुकसान का सूचक माना गया है. वास्तु के अनुसार नल से पानी के टपकने को धीरे-धीरे धन के जाने का संकेत माना जाता है. अगर घर में कोई नल टपक रहा है तो उसे तुरंत ठीक कराएं।
5. घुमावदार सीढ़ी ज्यादा लकी घर या दुकान में सीढ़ियां भी आपके भाग्य को प्रभावित करती हैं. सीधे चढ़ाव वाली सीढ़ी को अच्छा नहीं माना जाता, इसके बजाए तिरछी या घुमावदार चढ़ाव वाली सीढ़ी को ज्यादा लकी माना जाता है. अगर आपके घर या दुकान में सीधे चढ़ाव हैं तो उनके नीचे विंड चाइम लगा दें. ऐसा करने से वास्तु दोष खत्म हो जाएगा. उत्तर पूर्व दिशा में सीढ़ियां नहीं बनवानी चाहिए. घर में इस दिशा में कभी किसी तरह की मशीनरी भी नहीं रखनी चाहिए. यह समृद्धि की राह में बाधा बनती है।
6. घर में न रखें कबाड़घर में कबाड़ या टूटे फूटे बर्तन नहीं रखना चाहिए. इस तरह के कबाड़ से नाकारात्मक ऊर्जा फैलती है. टूटा पलंग या टूटी अलमारी भी घर में नहीं रखनी चाहिए. इससे आर्थिक लाभ में कमी आती है. छत या सीढ़ियों के नीचे कबाड़ जमा करना भी आर्थिक नुकसान का कारण बनता है।

Share this story