पासपोर्ट बनवा रहे हैं तो जालसाजों से रहें सतर्क

पासपोर्ट बनवा रहे हैं तो जालसाजों से रहें सतर्क

लखनऊ:- गोमती नगर के विभूतिखंड इलाके में करोड़ो की ठगी का मामला सामने आया है।बताया जा रह है की तुर्की देश के लिए पासपोर्ट को बनवाने के नाम पर खूब पैसे ठगे गए है पुलिस ने सिवान के दीपू पाण्डेय की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। लेकिन इस मामले के सभी आरोपी अभी फरार है।
घटना--- - मिली सूचना के अनुसार गोमती नगर कालोनी के सी ब्लाक के करीबन 48 फ्लैट में कम्पनी सी व्लर्ड सर्विस चला रहे सुनील सिंह व उसके साथियों अभिषेक सिंह, रवि व अन्य ने करीब 600 लोगों को तुर्की देश भेजने के ​लिये करीब दो करोड़ पचास लाख रूपये लिये और इसके बाद बुद्धवार को कम्पनी में ताला डालकर सभी फरार हो गये। - दोपहर बाद कम्पनी के बाद हंगामा करते हुये कुछ लोग सड़क पर आ गये जिसके बाद यह मामल थाने तक पहुंचा।- जहां पुलिस ने दीपू पाण्डेय की तहरीर पर धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।- विभूतिखंड पुलिस ने मामले में आरोपी बनाये गये सभी बदमाशों की तलाश में दबिश की है और उनके ठिकाने की तलाश कर रही है। - वहीं आक्रोशित भीड़ को पुलिस ने समझाबुझा कर वापस भेज दिया है।

Share this story