गाँव तो गोद ले लिया नहीं कर सके 2 साल में विकास

गाँव तो गोद ले लिया नहीं कर सके 2 साल में विकास
फैज़ाबाद- देश के ग्रामीण इलाको की दशा और दिशा सुधारने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाये गए सांसद आदर्श ग्राम योजना जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में भी जाना जाता है अब गाँवों को बेमानी सा नजर आने लगा है! आइये हम दिखाते हैं आपको इस योजना की एक हकीकत ! भारत सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत जब फैजाबाद के भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने अमानीगंज ब्लाक के तिंदौली गाँव को गोद लिया तो लोगो को गाँव की सूरत बदल जाने की उम्मीदें बढ़ गयी लेकिन समय बीतता रहा और इसी के साथ लोगों की उम्मीदे भी धूमिल होने लगी कारण साफ़ है कि दो साल बीत जाने के बाद भी गाँव का सूरतेहाल नहीं बदला! भाजपा सांसद द्वारा गोद लिया गाँव तिन्दौली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहाँ से सपा के अवधेश प्रसाद विधायक होने के साथ साथ सूबे की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं! केंद्र या राज्य कि सरकारें भले ही विकास की बातें करें लेकिन 3043 की आबादी वाले तिन्दौली गांव से विकास कोसो दूर है जहाँ विकास के नाम पर दूर दूर तक कुछ भी नहीं दिखाई देता। नाली ,सड़क ,अस्पताल या अच्छे विद्यालय जैसा यहाँ कुछ भी नहीं है। इस गांव मे 10 पुरवे है,। गरीबी और बेबसी का आलम तो पूछिए मत। दो साल बीत जाने के बाद भी टूटी सड़कें, गन्दगी , कच्चे मकान अब भी इस गाँव की पहचान है। विकास के लिए जो कार्य शुरू भी हुआ तो कार्यदायी संस्था की सुनियोजित कार्य योजना न होने के कारण उन्हें निरस्त कर दिया गया! इस बात कि तस्दीक सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह बादल भी करते हैं !

Share this story