झारखण्ड की शिक्षा व्यवस्था, परीक्षा आठ सौ की, अंक मिले एक हजार

झारखण्ड की शिक्षा व्यवस्था, परीक्षा आठ सौ की, अंक मिले एक हजार
कोल्हान विश्वविद्यालय ने शुक्रवार शाम स्नातक तृतीय वर्ष का परीक्षाफल जारी किया। इसमें कई गलतियां भी सामने आने लगी हैं। इन नतीजों में आठ सौ अंक की कुल परीक्षा में एक छात्र को 817 अंक दे दिए गए हैं। इसके अलावा एक अन्य छात्र को आठ सौ अंक की कुल परीक्षा में 1031 अंक मिले हैं।
प्रैक्टिकल के अंक के बगैर भी पासग्रेजुएट कॉलेज, जमशेदपुर की एक छात्रा को जूलॉजी में प्रायोगिक परीक्षा में अंक ही नहीं मिले हैं। इसके बावजूद उक्त छात्रा 484 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गई है। इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके पाणि ने कहा कि रिजल्ट में कुछ गलतियां रह गई होंगी। इन्हें ठीक कर दिया जाएगा।

Share this story