स्वामी प्रसाद मौर्या के आरोपों की हो जांच -हरीश

स्वामी प्रसाद मौर्या के आरोपों की हो जांच -हरीश
लखनऊ -भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सुप्रीमों पर लगे आरोपों के जांच की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री तथा बसपा विधानमण्डल दल के नेता रहे श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने बसपा सुप्रीमों पर 2000 करोड़ रूपये बनाने तथा उनकी 50 कम्पनियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए है जिसकी जांच सक्षम ऐजेन्सी से कराने की मांग की है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बसपा सुप्रीमों के लम्बे समय तक सहयोगी रहे श्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगाएं गये यह आरोप अत्यन्त गंभीर है। उन्होंने कहा कि श्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सुश्री मायावती पर लगाए गये आरोपों की जांच समक्ष और अधिकार सम्पन्न ऐजेन्सी से होना श्रेयस्कर होगा ताकि सच का पर्दाफास हो सके। हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा बसपा की पूर्ववर्ती सरकार पर भ्रष्टाचार के अनेक गंभीर आरोप पहले से है जिसमें कुछ कई जांच सीबीआई द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमों के मुख्यमंत्रित्व काल में उनके मंत्रिमण्डल के कई सहयोगी और अधिकारियों को जेल में जाना पड़ा। ऐसे में उनकी सरकार में उनके वरिष्ठ कैविनेट सहयोगी रहे श्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगाए गये आरोप ‘‘सुश्री मायावती 2012 से सत्ता से बाहर है लेकिन इसके बाद से उनसे या उनके परिवार से जुड़ी 50 कम्पनियों की 2000 करोड़ की आय हो गई’’ तथा ‘‘भ्रष्टाचार से जुटाये गये लाखों करोड़ लेकर विदेश भागने’’ निश्चित गंभीर आरोप है। प्रवक्ता ने मांग की है कि सच का खुलाशा हो सके तथा प्रदेश की जनता के सामने श्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगाए गये भ्रष्टाचार के आरोपों का सच आ सके इसके लिए इन आरोपों की जांच सक्षम ऐजेन्सी से हो।

Share this story