फरिश्ता बन कर आये मंत्री पंडित सिंह बीमारी का दंश झेल रहे परिवार के लिए

फरिश्ता बन कर आये मंत्री पंडित सिंह बीमारी का दंश झेल रहे परिवार के लिए
गोंडा - प्रकृति भी कभी-कभी इंसानी बिरादरी के साथ बड़ा ही क्रूर मजाक करती है और इस हिलाता में इंसान बड़ा ही बेबस नजर आता है बस टकटकी लगाए उसके इस क्रूर अन्याय को सिर्फ देखता रहता है। ऐसा ही एक वाकया गोंडा जिले में देखने को मिला है जहां पर एक परिवार ऐसे दर्द को झेल रहा है जिसका शायद कोई अंत नही है। जी हाँ जनपद मुख्यालय से सटे सुभागपुर गावँ में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और एक नौजवान जिंदगी का नहीं बल्कि मौत का इन्तजार कर रहा है। एक युवक की दोनों किडनी फेल हो गई है और नौकरशाहों के सारे दरवाजे खटखटाने के बाद अब उसे किसी फ़रिश्ते का इन्तजार है। हमारी सरकारों के मुफ़्त इलाज के सारे दावे खोखले निकले हैं और एक व्यक्ति इलाज के अभाव में मौत के मुंह में जाने को मजबूर है। इलाज के अभाव में बेबस यह परिवार अपने चहेते के लिये कुछ नहीं कर पा रहा हैं और जिम्मेदार महकमा अनजान बना हुआ है। एक खास रिपोर्ट ,,, गरीबी बन गई अभिशाप गोंडा जनपद मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर सुभागपुर गावँ के मोफिया मजरे में गोमती प्रसाद के घर की ओर दबे पांव मौत बढ़ रही है और उसके बेटे रामदीन को अपने साथ ले जाने के लिए बेताब है। जी हाँ घर की ड्यौढ़ी पर खाट पर लेटे युवक रामदीन की दोनों किडनी फेल है और वह मौत के बढ़ते कदम को साफ़ देख रहा हैं। रामदीन के बेबस बूढ़े पिता ने तमाम जगह इलाज भी करवाया और अधिकारियों से गुहार भी लगाई मग़र किसी ने उसकी एक न सुनी। पैसे न होने के चलते इलाज के अभाव में अपने कलेजे के टुकड़े को वह तिल तिल मरते देख रहा है और अब तो बस वह अपनी किस्मत और गरीबी को कोस रहा है। सावित्री जैसे सेवा कर रही है पत्नी यमराज से भी अपने पति को वापस छीन लेने वाली पत्नी भी अब तो बेबस है और किसी भगवान के इन्तजार में अपने पति की सेवा कर रही है। मंत्री ने दिया आर्थिक सहायता प्रदेश के मंत्री पंडित सिंह ने इस परिवार की एक लाख की मदद की है और यह भी वादा किया है कि मुख्यमंत्री कोष से भी सहायता की जायेगी।यह जानकारी मंत्री के प्रतिनिधि सूरज सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए दी है ।

Share this story