हैलो अंकल यहां हर तरफ चीख पुकार मची है. गोलियां चल रही हैं..

X
prabhu@321@20162 July 2016 6:30 PM GMT
नयी दिल्ली - हेलो! अंकल, मैं यहां दोस्तों के साथ रेस्तरां में आई थी जहां आतंकवादियों ने हमला कर दिया है. यहां हर तरफ चीख पुकार मची है. गोलियां चल रही हैं... तारुषि ने अपने पिता को फोन करके बताया कि मैं और मेरे दोस्त टॉयलेट में छिपे हैं और बाहर फायरिंग चल रही है. वे हमें भी मार डालेंगे. ये कॉल उसका अंतिम था क्योंकि जब सुबह तारुषि को फोन किया गया तो उधर से किसी का जवाब नहीं आया....बांग्लादेश की राजधानी में एक रेस्तरां पर गत शुक्रवार आइएसआइएस के हमलों में मारी गई 19 साल की एक भारतीय लड़की तारुषि की आखिरी बातचीत की जानकारी मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उसने रात को करीब डेढ़ बजे अपने रिश्तेदार से बात की और वहां के हालात की जानकारी दी. उसने अपने रिश्तेदार को बताया था कि फायरिंग चल रही है और चारों ओर अफरा-तफरी मची हुई है. आयतें सुनाने वालों को छोड़ दिया गौरतलब है कि 'अल्लाह-हू-अकबर' नारा लगाते हुए रेस्तरां में घुसे आतंकियों ने करीब 40 लोगों को बंधक बनाये रखा था. आतंकियों ने बंधकों से आयतें सुनाने को कहा था. उन्होंने ऐसे 18 लोगों को छोड़ दिया था जिन्होंने आयतें सुनायी लेकिन अन्य 20 को आतंकियों ने धारदार हथियारों से मार डाला. मारे गए सभी लोग विदेशी थे. ज्यादातर इटली और जापान के थे.
Next Story