विश्व रामायण सम्मलेन का स्वागत

विश्व रामायण सम्मलेन का स्वागत
फैजाबाद - अयोध्या में प्रस्तावित विश्व रामायण सम्मलेन का रामजन्मभूमि न्यास और रामायण मेला समिति अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व विश्व हिन्दू परिषद् ने स्वागत किया है इस रामायण सम्मलेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करे इसका भी स्वागत किया गया है.माना जा रहा है कि ये विश्व रामायण सम्मलेन उ प्र में विधानसभा चुनाव के आसपास कराया जायेगा.इस रामायण सम्मलेन को राममंदिर निर्माण से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.इस सम्मलेन में देश के दिग्गज नेता व विश्व के कई विद्वानों के शामिल होने की सम्भावना है.
भारत में प्रस्तावित विश्व रामायण सम्मलेन वो भी राम नगरी अयोध्या में तो जाहिर है राममंदिर आन्दोलन और राम मंदिर निर्माण की भी चर्चा जरुर होगी वो भी तब जब उ प्र में विधानसभा के चुनाव भी शबाब पर हो.इस विश्व रामायण सम्मलेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की सम्भावना है ऐसे में रामजन्मभूमि न्यास,विश्व हिन्दू परिषद् और राम मंदिर आन्दोलन से जुड़े लोग विश्व रामायण सम्मलेन के मंच पर राम मंदिर निर्माण की बात उठाने से नहीं चूकेंगे जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंही न कंही असहज कर सकती है.इस विश्व रामायण सम्मलेन और केंद्र सरकार के इस कदम का रामजन्मभूमि न्यास और विश्व हिन्दू परिषद् ने स्वागत किया है हालांकि अयोध्या में रामायण मेला नयी बात नहीं है यंहा प्रतिवर्ष दिसंबर माह में रामायण मेला आयोजित किया जाता है जो प्रदेश का संस्कृति विभाग आयोजित करता है और इस रामायण मेले की परिकल्पना प्रख्यात समाजवादी डा राममनोहर लोहिया ने की थी जो आज भी संचालित हो रही है.

Share this story